Russia Ukraine War: 26 दिन, बेहिसाब तबाही...यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले- रूस के साथ पूरा व्यापार बंद करे यूरोप
Ukraine Russia War: रूस और यूक्रेन की जंग को आज 26 दिन हो चुके हैं. यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं और वहां चारों और धुआं-धुआं नजर आ रहा है.
रूस और यूक्रेन की जंग को आज 26 दिन हो चुके हैं. यूक्रेन के कई शहर तबाह हो चुके हैं और वहां चारों और धुआं-धुआं नजर आ रहा है. रूस ने मिसाइलों से स्कूलों, अस्पतालों तक पर हमला बोला है, जिसमें कई मासूम नागरिकों और बच्चों तक की जान चली गई. दुनिया के कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि यूरोप को रूस के साथ पूरा व्यापार रोक देना चाहिए.
जेलेंस्की ने मारियुपोल के एक स्कूल पर रूसी बमबारी की निंदा की, जहां सैकड़ों नागरिकों ने शरण ले रखी थी. जेलेंस्की ने सोमवार तड़के एक वीडियो संदेश जारी कर बताया कि रूसी सेना ने एक कला विद्यालय पर बमबारी की, जिसमें लगभग 400 लोगों ने शरण ले रखी थी. उन्होंने कहा, “वहां मौजूद लोग मलबे में दब गए हैं. हमें नहीं पता कि उनमें से कितने बच पाए हैं. लेकिन हमें यकीन है कि हम कला विद्यालय पर बम बरसाने वाले पायलट को निश्चित तौर पर मार गिराएंगे, जैसा कि हमने सामूहिक हत्याओं को अंजाम देने वाले ऐसा लगभग सौ अन्य पायलट के साथ किया.”
दूसरी ओर रूस लगातार कोशिशें कर रहा है कि यूक्रेन के सैनिक हथियार डाल दें. रूस ने यूक्रेन के मारियुपोल में सुरक्षित मानवीय गलियारे के बदले बंदरगाह शहर के लोगों से हथियार डालने की मांग की है. हालांकि, यूक्रेन ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है. रणनीतिक रूप से अहम इस यूक्रेनी शहर पर नियंत्रण के लिए लड़ाई अब भी तेज है.
रूसी कर्नल जनरल मिखाइल मिजिंत्सेव ने कहा है कि वह मारियुपोल से प्रस्थान के लिए दो निकासी गलियारों की स्थापना की अनुमति देंगे, जिनमें से एक पूर्व में रूस की तरफ तो दूसरा पश्चिम में यूक्रेन के अन्य हिस्सों की ओर जाएगा.
मारियुपोल के अधिकारियों ने बताया कि रूसी हमलों से शहर में कम से कम 2,300 लोग मारे गए हैं, जिनमें से कुछ को सामूहिक कब्रों में दफनाया गया है. वहीं आपात अधिकारियों ने पूर्वी यूक्रेन के सूमी शहर में एक रासायनिक संयंत्र से हुए अमोनिया गैस के रिसाव पर काबू पा लिया है.
सूमी के क्षेत्रीय गवर्नर दमित्रो ज्यिवित्स्की ने यह नहीं बताया कि रिसाव किस कारण से हुआ था, जिसके चलते सुमीखिमप्रोम संयंत्र के ढाई किलोमीटर के दायरे में चारों तरफ जहरीली अमोनिया गैस फैल गई थी. सुमीखिमप्रोम संयंत्र सूमी के पूर्वी बाहरी इलाके में स्थित है, जिसकी आबादी 2.63 लाख के करीब है और जहां हाल के हफ्तों में रूसी सैनिकों द्वारा नियमित रूप से गोलाबारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें
China Plane Crash: कुनमिंग से गुआंगज़ौ जा रहा विमान दक्षिणी चीन में क्रैश, 133 यात्री थे सवार
उड़ता हुआ ताबूत है Boeing 737 विमान! चार साल में तीन बड़े हादसे, 346 लोगों ने गंवाई जान