Ukraine Russia War:  यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने मॉस्को की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि रूस यूक्रेन में लड़ने के लिए ‘सीरिया के हत्यारों’ को लगाया जा रहा है. दरअसल वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन में 'स्वयंसेवी' लड़ाके भेजे जाने के आदेश पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.


इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रमुख, मिखाइल पोडोलीक ने कहा, “(रूसी रक्षा) मंत्री शोइगु सहित रूसी अधिकारियों ने यूक्रेनी नागरिकों के खिलाफ इस्तेमाल किए जाने वाले 16,000 पूर्व-आईएसआईएस लड़ाकों की जल्दबाजी में भर्ती की घोषणा की ...:”  


पोडोलीक ने कहा, “... ISIS को काम पर रखना और रासायनिक हथियारों के बारे में रूसी प्रचार दावे, यूक्रेन में "सीरियाई परिदृश्य" को लागू करने के प्रयास की गवाही देते हैं.”


रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने क्या फैसला लिया है
बता दें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर हमले में शामिल होने के लिए मध्य पूर्व और अन्य भागों से 'स्वयंसेवी' लड़ाके लाने का आदेश दिया है. क्रेमलिन के एक प्रतिलेख के अनुसार रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने कहा कि रूस मध्य-पूर्व के देशों के '16 हजार से अधिक आवेदकों' को जानता है, जिन्होंने इस्लामिक स्टेट समूह के खिलाफ रूस की मदद की थी. 


रूसी रक्षा मंत्री ने कहा कि वे पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थक अलगाववादियों के क्षेत्रों की ओर से लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि 'वे मुक्ति आंदोलन में भाग लेना चाहते हैं.' पुतिन ने शोइगु से कहा कि रूस को 'युद्ध क्षेत्र में जाने' के लिए स्वयंसेवकों की मदद करनी चाहिए.


बता दें साल 2015 से रूसी बल सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन कर रहे हैं, जिनके शासन का इस्लामिक स्टेट समेत विभिन्न समूह विरोध करते आ रहे हैं.


यह भी पढ़ें: 


Ukraine Russia War: रूसी फ्रिज में ठसाठस भरे हैं मैकडॉनल्ड्स के बर्गर, जानें क्या है इस वायरल तस्वीर का राज


चीन में फिर से कोविड-19 का खतरा, 90 लाख की आबादी वाले शहर में लॉकडाउन लगाया