Russia Vladimir Putin: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तीसरी बार वार्षिक संवाददाता सम्मेलन में देश को संबोधित किया. दिसंबर में आयोजित इस 'कॉल-इन शो' कार्यक्रम में रूसी नागरिकों ने पुतिन से 20 लाख से अधिक सवाल पूछे. इनमें यूक्रेन युद्ध, रूस की आर्थिक स्थिति, सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद और डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात जैसे मुद्दे शामिल थे.


बशर अल-असद से मुलाकात को लेकर सवाल पर पुतिन ने बताया कि उन्होंने अभी तक सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद से मुलाकात नहीं की है. बता दें कि असद सीरिया से भागकर मॉस्को पहुंचे हैं.


पुतिन ने कहा कि वे जल्द ही उनसे मिलने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह असद से अमेरिकी पत्रकार ऑस्टिन टाइस की स्थिति के बारे में सवाल करेंगे, जो 12 साल पहले सीरिया में लापता हो गए थे.


यूक्रेन युद्ध और सीजफायर प्रस्ताव
यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई और नाटो को लेकर बढ़ते तनाव के बीच पुतिन ने फिर से संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान की बात कही. उन्होंने कहा कि रूस बातचीत के लिए तैयार है, लेकिन यूक्रेन को नाटो में शामिल होने की अपनी आकांक्षा को त्यागना होगा.


रूस की आर्थिक स्थिति
पुतिन ने रूस की अर्थव्यवस्था को "स्थिर" बताते हुए कहा कि इस वर्ष आर्थिक वृद्धि लगभग 4 फीसदी होने की उम्मीद है. हालांकि, उन्होंने उपभोक्ता मुद्रास्फीति के 9.3% तक पहुंचने की बात स्वीकार की. पुतिन ने केंद्रीय बैंक के प्रयासों की सराहना करते हुए मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे उपायों का उल्लेख किया.


राष्ट्रपति के प्रभुत्व का प्रदर्शन
'कॉल-इन शो' जैसे वार्षिक कार्यक्रम पुतिन के राजनीतिक नियंत्रण और देश पर उनके प्रभुत्व को प्रदर्शित करने का माध्यम बन गए हैं. इस मंच पर पुतिन व्यापक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी स्पष्ट राय रखते हैं, जिससे उनकी लोकप्रियता और राजनीतिक स्थिति मजबूत बनी रहती है.


ये भी पढ़ें: पुतिन का बड़ा बयान, कहा- यूक्रेन पर समझौता करने के लिए तैयार है रूस, ट्रंप को फोन पर दी जानकारी