Russia Rebellion: दुनिया के सबसे बड़े देश रूस (RUSSIA) में निजी सेना वैगनर (Wagner group) के विद्रोह के बाद पश्चिमी देशों और रूस के बीच गतिरोध बढ़ता नजर आ रहा है. खासकर, रूस ने अमेरिका (USA) पर साजिश के आरोप लगाए हैं. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने कहा कि पश्चिमी देश चाहते हैं कि रूस के लोग एक-दूसरे को मारने के लिए तैयार हो जाएं. पुतिन ने कहा कि हमने वैगनर लड़ाकों को माफी दे दी है जिनके विद्रोह ने दो दशक के शासन के दौरान अब तक की सबसे बड़ी चुनौती पेश की है. वहीं, पूरे प्रकरण पर अमेरिका की ओर से कहा गया है कि रूस में हुए सैन्‍य-विद्रोह से हमारा कोई लेना-देना नहीं है. 


पूर्व अमेरिकी रक्षा सचिव लियोन पेनेटा ने सैन्‍य-विद्रोह को पुतिन के नेतृत्व की कमी बताया है. लियोन पेनेटा ने कहा कि वैगनर समूह के नेता येवगेनी प्रिगोझिन (Yevgeny Prigozhin) से सीधी सैन्य चुनौती का सामना करने के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन केवल खुद को दोषी मानते हैं. बकौल पेनेटा, ''दोनों पक्षों में डील होने से पहले वैगनर समूह के सैनिकों ने क्रेमलिन के खिलाफ विद्रोह किया था, और उसके बाद वैगनर के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन अपने सैनिकों को मास्को से दूर करने के बदले में, देश छोड़ने को तैयार हुए. जिनके अब बेलारूस चले जाने की खबरें आ रही हैं.''




पुतिन की राजनीतिक स्थिरता के लिए खतरा
बता दें कि वैगनर समूह, रूस की प्राइवेट आर्मी है, जिसके लड़ाकों को भाड़े के सैनिक कहा जाता है. इनकी संख्‍या अब लगभग 50 हजार है, और लगभग एक दशक पहले वैगनर समूह अस्तित्‍व में आया था. ये सैनिक फरवरी 2022 से रूस की ओर यूक्रेन में लड़ाई लड़ रहे थे, हालांकि इसी महीने वैगनर के सैनिकों ने रूसी सेना के खिलाफ विद्रोह कर दिया. इस उथल-पुथल के दौरान रूसी नेता पुतिन ने लो-प्रोफ़ाइल बनाए रखी, हालांकि कुछ विशेषज्ञों का तर्क है कि हालिया संघर्ष पुतिन की राजनीतिक स्थिरता के लिए खतरा पैदा कर सकता है. 


'रूस में जो कुछ हुआ, वो काबू से बाहर था' 
पूर्व अमेरिकी रक्षा सचिव लियोन पेनेटा ने कहा, "जब कहीं अराजकता और अस्थिरता होती है, तो वहां किसी भी नेता को उसके परिणामस्वरूप समस्याओं का सामना करना पड़ता है, लेकिन विशेष रूप से पुतिन जैसे तानाशाह, जो...सत्ता पर काबिज हैं, उनका ये मानना है कि रूस में जो कुछ भी हो रहा है वो उसे काबू में कर लेंगे. मगर, पिछले दिनों वहां जो हुआ वह बताता है कि वो काबू से बाहर था. उस पर उनका नियंत्रण नहीं था."


'पुतिन अपने किए की कीमत चुका रहे हैं'
पेनेटा ने कहा, "मुझे लगता है कि यहां मूल बात यह है कि पुतिन ही वह व्यक्ति हैं जो अपनी बनाई गई किसी चीज़ की कीमत चुका रहे हैं. वह वही हैं जिन्‍होंने वैगनर समूह को साथ रखा...उन्हें एशिया, अफ्रीका, यूक्रेन में तैनात किया, जहां उन्होंने सभी प्रकार के अत्याचार किए. और फिर, जब प्रिगोझिन ने बोलना शुरू किया और पुतिन के साथ-साथ रूसी सेना की भी आलोचना की, तो पुतिन ने उन्‍हें संतु‍ष्‍ट करने के लिए वास्तव में कोई कदम नहीं उठाया. तो संभवतः लब्बोलुआब यह है कि रूस में जो कुछ हुआ उसके लिए पुतिन के अलावा कोई और दोषी नहीं है.''


यह भी पढ़ें: 'पुतिन बहुत डरे हुए हैं, उन्होंने ये खतरा खुद पैदा किया', रूस में भाड़े के सैनिकों के विद्रोह पर बोले यूक्रेन के राष्‍ट्रपति ज़ेलेंस्की