Alexander Dugin Threat: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए यूक्रेन से जंग करना अब भारी पड़ रहा है. 9 महीनों से जारी जंग में अब तक रूस को कोई खास सफलता हासिल नहीं हो सकी. यूक्रेन ने अभी तक अपने हथियार नहीं डाले हैं और वो रूसी सेना को मुंहतोड़ जवाब देने में लगा है.


रूस ने हाल ही में खेरसॉन प्रांत पर कब्जा कर लिया था लेकिन यूक्रेन की आर्मी ने रूसी सेना को वापस भागने पर मजबूर कर दिया. पुतिन को खेरसॉन से सेना वापस बुलानी पड़ी, हालांकि पुतिन के इस कदम से उनके विश्वासपात्र ही नाराज हो गए हैं. 


अलेक्जेंडर डुगिन ने वापस लिया बयान


पुतिन का दिमाग कहे जाने वाले अलेक्जेंडर डुगिन तो सेना की वापसी से इतने नाराज हो गए कि उन्होंने पुतिन को मारने तक की धमकी दे दी. हालांकि अब उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया है. डुगिन ने अब अपने उन कड़े शब्दों को वापस ले लिया है, जिसमें उन्होंने खेरसॉन की रक्षा नहीं कर पाने को लेकर पुतिन की जमकर आलोचना की थी. बता दें कि यूक्रेन पर हमला करने का विचार पुतिन को डुगिन ने ही दिया था. 


डुगिन को कहते हैं 'पुतिन का दिमाग'


डुगिन को 'पुतिन का दिमाग' भी कहा जाता है. पुतिन की विचारधारा डुगिन के लेखन से काफी प्रभावित बताई जाती है. खेरसॉन से सेना की वापसी से डुगिन इतने ज्यादा नाराज हो गए कि उन्होंने पुतिन की हत्या अपील कर दी. टेलीग्राम पोस्ट में डुगिन ने लिखा कि उनकी हत्या कर दो. डुगिन ने पुतिन की तुलना की पौराणिक कथाओं में दर्ज 'बारिश के राजा' से की. उस राजा को सूखे के दौरान बारिश नहीं करा पाने के लिए मार दिया जाता है. 


पुतिन की हत्या करने की अपील की थी


डुगिन ने रूस की रक्षा नहीं कर पाने के चलते पुतिन की हत्या कर देने की अपील की थी. डुगिन ने कहा था कि पुतिन को रूस को संरक्षित करना चाहिए, नहीं फिर उनके साथ 'बारिश के राजा' की तरह का सुलूक करना चाहिए. डुगिन ने कहा कि रूस को संरक्षित करने और युद्ध को अंजाम तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पुतिन की थी. डुगिन का मानना है कि पुतिन को उसी 'बारिश के राजा' की तरह भाग्य का सामना करना चाहिए. 


कार ब्लास्ट में मारी गई थी बेटी


इस युद्ध के दौरान ही डुगिन की बेटी की हत्या हो चुकी है. एक कार ब्लास्ट में उनकी बेटी डारिया डुगिन को मार दिया गया था. डारिया अपनी कार से घर जा रही थीं. इसी दौरान मॉस्को के पास उनकी कार को उड़ा दिया गया था. जानकारी के मुताबिक ये हमला डुगिन को मारने के लिए किया गया था. हालांकि बेटी के साथ वे नहीं थे. 


ये भी पढ़ें- अफगानिस्तान में शरिया कानून से मिलेगी सजा? तालिबानी नेता ने जजों को दिया आदेश