Azerbaijan Plane Crash: अजरबैजान एयरलाइंस का विमान 25 दिसंबर को क्रैश हो गया. इस विमान हादसे का जिम्मेदार अजरबैजान ने रूस को ठहराया. हालांकि, इसको लेकर रूस ने कसम खा ली है कि वह प्लेन क्रैश के लिए जिम्मेदार लोगों को सजा जरूर दिलाएगा. सोमवार (30 दिसंबर, 2024) को अजरबैजान के महाधिवक्ता ने इस बात का दावा किया कि रूस की जांच एजेंसी ने उनसे वादा किया है कि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.
अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने ये मांग की थी कि रूस कजाकिस्तान में हादसे का शिकार हुए इस विमान पर गलती से गोली चलाने की जिम्मेदारी ले. हादसे का शिकार हुए प्लेन में 67 यात्री सफर कर रहे थे, जिसमें से 38 लोगों की मौत हो गई थी.
रूस ने मांगी माफी
रूसी अधिकारियों की ओर से ये क्लियर नहीं किया गया है कि प्लेन पर उनकी एयर डिफेंस मिसाइल ने हमला किया था. हालांकि, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से माफी मांगी है, लेकिन रविवार (29 दिसंबर, 2024) को अलीयेव ने रूस पर मामले को कवर अप करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि रूसी अधिकारी इस पूरे हादसे को कवर अप करने की कोशिश कर रहे हैं.
'रूस की ओर से क्या गया हमला'
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, अजरबैजान के महाधिवक्ता ने मीडिया पर कहा, “हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि प्लेन को रूस की ओर से मार गिराया गया है. हम ये नहीं कह रहे हैं कि रूस ने ऐसा जानबूझकर किया है, लेकिन ऐसा उन्हीं की ओर से किया गया है.
प्लेन के उड़ गए थे परखच्चे
अजरबैजान एयरलाइंस का एयर प्लेन कजाकिस्तान के अक्तौ एयरपोर्ट पर बुधवार (25 दिसंबर, 2024) को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे की तस्वीरे सामने आई है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि प्लेन के परखच्चे उड़ गए हैं और दूर दूर तक उसके टुकड़े जमीन पर बिखरे हुए है. रूस का कहना था कि प्लेन अक्तौ एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग करने वाला था और उसी समय पक्षियों का झुंड प्लेन से टकरा गया, जिसके कारण ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया.