Russia Wagner Conflict: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को यूक्रेन और उसके पश्चिमी सहयोगियों को वैगनर समूह के भाड़े के सैनिकों द्वारा किए गए विद्रोह के लिए जिम्मेदार ठहराया. पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देश चाहते हैं कि रूस के लोग एक दूसरे को मारने के लिए तैयार हो जाएं.
विद्रोहियों के पीछे हटने के बाद राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में, पुतिन ने कहा कि उन्होंने रक्तपात से बचने के लिए आदेश जारी किए हैं. पुतिन ने कहा है कि उन्होंने वैगनर सैनिकों को माफी दे दी है जिनके विद्रोह ने उनके दो दशक के शासन के दौरान अब तक की सबसे बड़ी चुनौती पेश की है.
पुतिन ने टेलीविज़न संबोधन में रूसियों को उनकी "देशभक्ति" के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, " इन घटनाओं की शुरुआत से ही, मेरे आदेश पर बड़े पैमाने पर खून खराबे से बचने के लिए कदम उठाए गए थे." पुतिन ने आगे कहा, " पश्चिमी देश और गद्दार चाहते थे कि रूसी सैनिक एक-दूसरे को मार डालें." पुतिन ने सशस्त्र विद्रोह के दौरान अपने सुरक्षा अधिकारियों को उनके साहसी काम के लिए धन्यवाद दिया, जिसमें रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु भी शामिल थे.
पुतिन ने रूस की जनता का भी धन्यवाद करते हुए कहा, "रूसी नागरिक एकजुटता ने दिखाया कि किसी भी तरह का ब्लैकमेल, आंतरिक उथल-पुथल आयोजित करने की साजिश को देश मिलकर विफल कर देगा.''
उन्होंने कहा कि वैगनर लड़ाके यह चुननें के लिए तैयार हैं कि उन्हें रूसी सेना में शामिल होना है या बेलारूस वापस जाना है. पुतिन ने कहा, "आज आपके पास रक्षा मंत्रालय या अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ अनुबंध करके रूस की सेवा जारी रखने या अपने परिवार और करीबी लोगों के पास लौटने का अवसर है... जो कोई भी बेलारूस जाना चाहता है जा सकता है.''
बता दें कि वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोझिन ने अपने सैन्य संगठन का बचाव करते हुए विद्रोह को जायज ठहराया था. हालंकि उन्होंने कहा था कि पुतिन से वो नाराज नहीं और उनको चुनौती देना उनका लक्ष्य नहीं था. उन्होंने एक ऑडियो जारी कर कहा कि उन्होंने हमले की आशंका पर ऐसा कदम उठाया.
बता दें कि येवगेनी प्रिगोझिन रूस की तरफ से यूक्रेन के खिलाफ लड़ रही निजी सेना वैगनर के चीफ हैं. वैगनर कभी रूसी राष्ट्रपति का सबसे भरोसेमंद आदमी था. मॉस्को में वैगनर के साथ नेतृत्व का उसका इतिहास दशकों पुराना है.