Russia: नाटो में शामिल होने के फैसले पर रूस की फिनलैंड और स्वीडन को चेतावनी, कहा- ये एक और गंभीर गलती
Russia on Finland and Sweden: रूस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि फिनलैंड और स्वीडन की ओर से नाटो (NATO) सैन्य गठबंधन में शामिल होने के फैसले गंभीर गलतियां हैं.
Russia Warned Finland And Sweden: रूस और यूक्रेन के बीच पिछले ढाई महीने से अधिक वक्त से जंग जारी है. इस बीच रूस और फिनलैंड की बीच मतभेद गहरा गए हैं. नाटो (NATO) में शामिल होने के फैसले को लेकर रूस ने फिनलैंड (Finland) और स्वीडन (Sweden) को गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है. दरअसल फिनलैंड और स्वीडन NATO में शामिल होने का फैसला लिया है और इसके लिए आवेदन करने जा रहा है. इसी बात को लेकर रूस ने दोनों देशों को चेतावनी दी है. रूस ने कहा है कि ये एक और गलती है जिसके दूरगामी परिणाम होंगे.
रूस की फिनलैंड और स्वीडन को चेतावनी
रूस ने चेतावनी देते हुए कहा है कि फिनलैंड और स्वीडन द्वारा नाटो सैन्य गठबंधन में शामिल होने के फैसले गंभीर गलतियां हैं. रूस के उप विदेश मंत्री सर्गेई रयाबकोव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यह एक और गंभीर गलती है जिसके दूरगामी नतीजे होंगे. रूसी समाचार एजेंसियों ने उनके हवाले से कहा कि इससे सैन्य तनाव का सामान्य स्तर बढ़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि यह अफ़सोस की बात है कि कुछ प्रेत विचारों के लिए सामान्य समझ की बलि दी जा रही है कि वर्तमान स्थिति में क्या किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
Pakistan: मरियम नवाज की इमरान खान को चेतावनी, कहा- हत्या की साजिश का दे दो सबूत, हम देंगे पीएम से ज्यादा सुरक्षा
फिनलैंड के राष्ट्रपति ने पुतिन के साथ की थी बात
रूस के उप विदेश मंत्री रयाबकोव ने आगे कहा कि इस कदम के परिणामस्वरूप दोनों देशों की सुरक्षा मजबूत नहीं होगी और मास्को उपाय करेगा. उन्होंने साफ किया कि उन्हें इस बात का कोई भ्रम नहीं होना चाहिए कि हम इस मसले को छोड़ देंगे. फिनलैंड के राष्ट्रपति सौली निनिस्टो ने शनिवार को रूसी समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के साथ नाटो सदस्यता के लिए देश के आवेदन के बारे में बात की थी.
फिनलैंड और रूस के साथ 1340 किमी की सीमा साझा
गौरतलब कि फिनलैंड रूस के साथ करीब 1340 किलोमीटर की सीमा साझा करता है, ऐसे में उसकी स्थिति भौगोलिक दृष्टि से काफी अहम है. फ़िनलैंड द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान रूस के ख़िलाफ़ जंग लड़ चुका है. स्वीडन ने पिछले 200 सालों में किसी जंग में हिस्सा नहीं लिया है. ऐसा माना जाता है कि स्वीडन की विदेश नीति लोकतंत्र समर्थन और परमाणु निरस्त्रीकरण पर केंद्रित रही है.
ये भी पढ़ें: