Russia Ukraine War: यूक्रेन के साथ जारी जंग के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर बेलारूस में परमाणु हथियारों की तैनाती की बात कही है. हालांकि इस बार पुतिन ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि रूस 7-8 जुलाई के बाद बेलारूस में सामरिक परमाणु हथियारों की तैनाती शुरू कर देगा, इस बात की पुष्टि क्रेमलिन ने खुद शुरुवार (09 जून) को की. 


दरअसल, शुक्रवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और बेलारूसी के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको के बीच महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें पुतिन ने लुकाशेंको से कहा कि सब कुछ योजना के अनुसार है, सब कुछ स्थिर है.  रॉयटर्स के रिपोर्ट के अनुसार, अगले महीने की 7 से 8 तारीख को विशेष स्टॉक की सुविधाओं से लैस परमाणु हथियारों की तैनाती बेलारूस में कर दी जाएगी. 


लुकाशेंको और पुतिन के बीच हुई अहम बैठक 


रॉयटर्स के रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के देश नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद दोनों ने एक दूसरे की बात पर सहमति जताई. इस दौरान पुतिन ने कहा कि सोवियत संघ के पतन के बाद से रूस के बाहर मॉस्को का पहला कदम है. अमेरिका के साथ पश्चिमी देशों को लेकर पुतिन ने कहा कि रूस को घुटनों पर लाने के उद्देश्य से संयुक्त राज्य अमेरिका और उसके पश्चिमी सहयोगी यूक्रेन को हथियार मुहैया करा रहे हैं. 


सुरक्षा और ऑपरेशन का जिम्मा रूस का 


बेलारूस में तैनाती के बावजूद इन हथियारों की सुरक्षा और ऑपरेशन का जिम्मा रूस के हाथों में होगा. रूस अमेरिका का उदाहरण देते हुए पहले भी कह चुका है कि उसने भी यूरोप के कई देशों में परमाणु हथियार तैनात किए हुए हैं. गौरतलब है कि रूस ने पिछले साल यूक्रेन में आक्रमण के लिए बेलारूस को लॉन्च पैड के तौर पर इस्तेमाल किया था. ऐसे में रूस के परमाणु हथियारों की बेलारूस में तैनाती की अमेरिका समेत नाटो देश निंदा कर रहे हैं. 


ये भी पढ़ें: Imran Khan Case: इमरान खान को सता रहा है कोर्ट मार्शल का डर, जानें क्या होता है ये?