रूस ने भारतीय नागरिकों के लिए एक अच्छी पहल की है. रूस ने शनिवार को कहा है कि वह जल्द ही भारतीयों के लिए सभी केटेगरी के वीजा को जारी करेगा. नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि यह फैसला 16 जनवरी को लिया गया. वहीं, रूसी कोविड-19 इमरजेंसी रिस्पांस सेंटर द्वारा यह फैसला लिया गया है.
रूसी दूतावास ने कहा कि हफ्ते में दो बार मास्को और नई दिल्ली के बीच उड़ानें संचालित की जाएगी. हालांकि, ये सेवाएं कबसे शुरू होंगी, इसका अभी साफ पता नहीं चल सका है. रूसी दूतावास द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि भारतीय छात्रों को भी स्टूडेंट वीजा पर रूस में प्रवेश मिल सकेगा. साथ ही साथ उन लोगों को वीजा मिला सकेगा जिन्हें रूस में रहने की इजाजत है.
एयर बबल बनाने को लेकर दोनों देशों में चल रही बातचीत
वीजा अप्लाई करने करते समय आवेदनकर्ता को कोविड-19 रिपोर्ट भी दिखानी होगी. इसके अलावा, फिलहाल के लिए ई-वीजा को सस्पेंड कर दिया गया है. भारत और रूस के बीच में एयर बबल बनाने को लेकर भी बातचीत चल रही है. दोनों पक्षों की मंजूरी मिलने के बाद उड़ानों को संचालित करने की अनुमति दी जाएगी.
कोरोना महामारी का कई देशों पर दिखा असर
कोरोना वायरस की वजह से फिलहाल कई देशों में अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें बंद हैं. ऐसे में लोगों को परेशानी का समाना करना पड़ रहा है. कई देशों ने उन देशों के साथ हवाई संपर्क फिर से स्थापित कर लिया है जहां कोरोना के मामलों में कमी आई है. भारत में कोरोना के मामलों में पहली की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में भारत ने भी कई देशों के अंतर्राष्ट्रीय हवाई सेवाओं को मंजूरी दे दी है.
रूस में कोरोना के मामलों पर एक नज़र
पिछले 24 घंटे में रूस में 17 हज़ार 032 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं. वहीं, 512 लोगों की मौत भी हुई है. देश में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 4 लाख 79 हज़ार 419 हो गई है.
ये भी पढ़ें :-
अमेरिका में महात्मा गांधी की मूर्ति तोड़े जाने पर भारत ने जताई नाराजगी, की दोषियों को पकड़ने की मांग