टिलरसन ने कहा कि यह समझना मुश्किल हो रहा है कि रूस सीरिया को रासायनिक हथियारों से मुक्ति दिलाने के अपने वादे को गंभीरता से लेने में नाकाम हो गया है या फिर वह इसमें सक्षम नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘हम सीरियाई लोगों को पीड़ा से मुक्ति दिलना चाहते हैं. रूस इस भविष्य का हिस्सा बन सकता है और महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है.’’
क्या है मामला
इसी महीने सीरिया के इदलिब प्रांत में हुए केमिकल अटैक में 87 लोग मारे गए जिसमें बच्चे भी शामिल थे. इस हमले का आरोप 2011 से गृहयुद्ध की मार झेल रहे देश के शासक बसर अल असद पर लगा रहा है. इसके पहले भी सीरिया में दो और घातक केमिकल अटैक हो चुके हैं. हाल में हुए केमिकल अटैक के बाद सीरिया के ऐसे हमले करने की कथित क्षमता को तोड़ने के लिए अमेरिका ने सीरिया पर 60 के करीब मिलाइल दागीं जिसके बाद से रूस और अमेरिका के बीच तनाव काफी बढ़ गया है.