'अमेरिका सहित उसके यूरोपीय सहयोगियों से प्रतिबंध हटाने के लिए नहीं कहेगा रूस', मंत्री ने दिया बयान
यूक्रेन पर रूस के हमले जारी हैं. इसके कारण रूस को अमेरिका सहित उसके यूरोपीय सहयोगियों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण आर्थिक मोर्चे पर रूस को भारी नुकसान हो सकता है.
!['अमेरिका सहित उसके यूरोपीय सहयोगियों से प्रतिबंध हटाने के लिए नहीं कहेगा रूस', मंत्री ने दिया बयान Russia will not ask America and EU nations to lift sanctions Sergey Vershinin 'अमेरिका सहित उसके यूरोपीय सहयोगियों से प्रतिबंध हटाने के लिए नहीं कहेगा रूस', मंत्री ने दिया बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/14/1ea17509931d40f25e8056819d6abf09_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
यूक्रेन पर रूस के हमले जारी हैं. इसके कारण रूस को अमेरिका सहित उसके यूरोपीय सहयोगियों द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा है, जिस कारण आर्थिक मोर्चे पर रूस को भारी नुकसान हो सकता है लेकिन वह इन प्रतिबंधों को हटाने के लिए अमेरिका या अन्य देशों से बात करने के लिए फिलहाल राजी नहीं है. रूसी मीडिया स्पुतनिक ने रूसी उप विदेश मंत्री सर्गेई वर्शिनिन के हवाले से कहा, "रूस, अमेरिका और यूरोपीय संघ के सदस्य देशों से प्रतिबंध हटाने के लिए नहीं कहेगा क्योंकि पश्चिम और दुनिया भर के दबाव से मॉस्को का रुख नहीं बदलेगा."
रूस और यूक्रेन के बीच आज होगी बातचीत
आज रूस और यूक्रेन फिर बातचीत बातचीत करने वाले हैं. यह वार्ता वीडियो कॉल के जरिए होगी. रूस-यूक्रेन वार्ता सोमवार को 10:30 बजे (स्थानीय समयानुसार) वीडियो लिंक के माध्यम से शुरू होगी. स्पुतनिक ने यूक्रेनी प्रतिनिधिमंडल के हवाले से यह रिपोर्ट किया है. बता दें कि दोनों देशों के बीच पहले भी बातचीत हुई है लेकिन उसका कोई ठोस परिणाम सामने नहीं आया है. इसी बीच अब दोनों देश एक और कोशिश करने वाले हैं.
वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने नाटो को आगाह किया
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने एक वीडियो संबोधन में कहा, "यह कुछ ही समय की बात है, इससे पहले कि रूस नाटो सदस्यों के क्षेत्र पर हमला करे. मैंने नाटो को चेतावनी दी थी कि बिना निवारक प्रतिबंधों के रूस युद्ध शुरू कर देगा और मॉस्को नॉर्ड स्ट्रीम 2 को हथियार के रूप में इस्तेमाल करेगा."
वलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा, "मैं दोहराता हूं कि यदि आप हमारे आसमान को बंद (नो फ्लाई जोन) नहीं करते हैं, तो यह केवल कुछ समय कि बात है जब रूसी मिसाइलें आपके क्षेत्र में, नाटो क्षेत्र पर, नाटो नागरिकों के घरों पर गिरेंगी."
यह भी पढ़ेंः
Ukraine Russia War: यूक्रेन में रूसी हमले से मारियुपोल समेत कई शहर बर्बाद, सैटेलाइट तस्वीरें वायरल
Russia-Ukraine War: यूक्रेन के मिलिट्री ट्रेनिंग ग्राउंड पर रूस की एयर स्ट्राइक, 35 की मौत, 134 घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)