यूक्रेन और रूस के बीच 22 दिन से चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूस की सेनाएं जमीन से लेकर आसमान तक मौत बरसा रही हैं. यूक्रेन के शहरों में धमाके और गोलाबारी जारी है. बुधवार को चेर्निहाइव में रूस की एयरस्ट्राइक और गोलाबारी में  53 नागरिकों की मौत हो गई. चेर्निहाइव ओब्लास्ट के गवर्नर व्याचेस्लाव चौस ने यह जानकारी दी है. 


रूसी सेना ने मारियुपोल में बुधवार को एक थिएटर को ध्वस्त कर दिया, जहां सैकड़ों लोगों ने शरण ले रखी थी और अन्य शहरों पर भी बमबारी की.  हालांकि, दोनों पक्षों ने युद्ध खत्म करने के लिए बातचीत के प्रयासों को लेकर आशावादी रुख दिखाया है.


यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि हवाई हमले से एक शानदार इमारत का केंद्र नष्ट हो गया है जहां लड़ाई में अपने घरों के ध्वस्त होने के बाद से सैकड़ों नागरिक रह रहे थे. कई लोग मलबे में दब गए. हालांकि अभी यह नहीं पता चला है कि कितने लोग हताहत हुए हैं.


वहीं कीव के मेयर विटाली क्लिट्स्को ने कहा कि रूस की गोलाबारी से शहर के पड़ोस में स्थित पोडिल में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं. यह स्थान सिटी सेंटर के उत्तर में है और तथाकथित सरकारी भवन से ढाई किलोमीटर दूर है जहां राष्ट्रपति भवन, कार्यालय और अन्य जरूरी कार्यालय हैं. अधिकारियों ने हमले या हताहतों के बारे में और कोई जानकारी अभी तक नहीं दी है. रूस की गोलाबारी के बीच कीव के निवासी घरों में बंद हैं और शहर में गुरुवार सुबह तक कर्फ्यू लगा हुआ है. इस बीच यूक्रेन के शहर मेलितोपोल के मेयर को रूस की सेना ने पांच दिन तक बंधक बनाकर रखने के बाद मुक्त कर दिया है.


ये भी पढ़ें:


राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने नए जिले बनाने की कवायद तेज की, गठित की कमेटी, 6 महीने में सौंपेगी रिपोर्ट


लखनऊ में होली के चलते मस्जिदों ने बदला जुमे की नमाज का समय, इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने की ये अपील