Russia-US Fighter Jet: सीरिया में US वॉर प्लेन के करीब आया रूसी फाइटर जेट, मचा हड़कंप, जानें पूरी बात
Russia-US: सीरिया में करीब 900 अमेरिकी सैनिक मौजूद है, जो इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते हैं.
![Russia-US Fighter Jet: सीरिया में US वॉर प्लेन के करीब आया रूसी फाइटर जेट, मचा हड़कंप, जानें पूरी बात Russian airforce fighter jet dangerously close near to US Jet over Syria air space Russia-US Fighter Jet: सीरिया में US वॉर प्लेन के करीब आया रूसी फाइटर जेट, मचा हड़कंप, जानें पूरी बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/18/f10df0a9ad564b6afc7a5bb3498b62cb1689653857859695_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Russia-US Fighter Jet: अमेरिकी अधिकारियों ने जानकारी दी कि एक रूसी फाइटर जेट ने सीरिया के ऊपर अमेरिकी सर्विलांस प्लेन के करीब से उड़ान भरी. इसके बाद अमेरिकी सर्विलांस प्लेन में टर्बुलेंस पैदा हो गई और प्लेन में बैठे चार लोगों की जान खतरे में पड़ गई.
अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि घटना रविवार (16 जुलाई) दोपहर की है. हाल के हफ्तों में सीरिया में अमेरिकी और रूसी विमानों के बीच कई बार सामना हुआ है. इसमें बढ़ोतरी भी देखी गई है. अधिकारियों ने कहा कि रूसी Su-35 फाइटर जेट ने अमेरिकी चालक दल की MC-12 प्लेन के संचालन को बाधित करने की कोशिश की.
अमेरिका ने जताई दुर्घटना की आशंका
इसे असुरक्षित व्यवहार करार देते हुए अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि इस वजह से दुर्घटना हो सकती थी और लोगों की जान भी जा सकती थी. हाल के हफ्तों में रूसी फाइटर जेट ने अमेरिकी मानवरहित एमक्यू-9 ड्रोन को बार-बार परेशान किया है. हाल की घटना ने अमेरिका के लिए चिंता बढ़ा दी है. एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न बताने के शर्त पर आर्मी ऑपरेशन के बारे में जानकारी साझा की.
हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि रूसी जेट अमेरिकी वॉर प्लेन के कितने करीब आ गया था. अमेरिका का MC-12 एक डबल इंजन वाला टर्बोप्रॉप प्लेन है. इसका इस्तेमाल अमेरिकी फोर्स स्पेशल ऑपरेशन में करती है. इस तरह के प्लेन सीरिया में इस्लामिक स्टेट समूहों के खिलाफ ऑपरेशन में करती है.
सीरिया में लगभग 900 अमेरिकी सैनिक मौजूद
पिछले दो हफ्तों में रूसी फाइटर जेट ने खतरनाक तरीके से एमक्यू-9 रीपर्स के करीब उड़ान भरी है. इस वजह से दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ गया है. अमेरिकी और रूसी सैन्य अधिकारी लगातार कार्रवाई का विरोध करते हुए और टकराव को दूर करने के लिए फोन लाइन के माध्यम से बार-बार बात करते रहते है.
सीरिया से अमेरिका को भगाने के लिए लगातार रूस दबाव बनाने की कोशिश भी कर रहा है. इस वक्त सीरिया में लगभग 900 अमेरिकी सैनिक मौजूद है, जो इस्लामिक स्टेट समूह के आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाते हैं.
ये भी पढ़ें:
US Indian Origin Man: 'डोर बेल बजाने पर तीन किशोरों को उतारा मौत के घाट', भारतीय-अमेरिकी को उम्रकैद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)