न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत विताली चुरकिन का सोमवार को यहां मिशन स्थित अपने कार्यालय में अचानक बीमार पड़ने से निधन हो गया. वह 64 वर्ष के थे. वह अपने देश के हितों के लिए मुखरता से आवाज उठाने के लिए जाने जाते थे.


संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप राजदूत व्लादिमीर सफ्रोंनकोव ने बताया कि चुरकिन को न्यूयॉर्क के एक अस्पताल ले जाया गया जहां उनका निधन हो गया. उनकी मौत के कारण का तत्काल पता नहीं चल पाया है.


चुरकिन संयुक्त राष्ट्र में 2006 से रूस के राजदूत थे और उन्हें संयुक्त राष्ट्र में रूस के हितों को मजबूती से उठाने के लिए जाना जाता था. दुनियाभर से राजनयिक समुदाय ने चुरकिन के निधन पर शोक व्यक्त किया है. तास समाचार एजेंसी के अनुसार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने चुरकिन की पेशेवर दक्षता और कूटनीतिक क्षमता की सराहना की.