(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सिर्फ 50 डॉलर! यूक्रेन को दान दिया तो रूसी अदालत ने महिला को सुना दी 12 साल की कैद की सजा
Russian American Women jailed For Donating money: रूस में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दान देने पर एक महिला को अरेस्ट कर लिया गया और अदालत की ओर से उसे 12 साल की कैद की भी सजा सुनाई गई है.
Russian American Donate for Ukraine: दान देना पुण्य का काम माना जाता है, लेकिन रूस में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां दान देने पर एक महिला को अरेस्ट कर लिया गया और अदालत की ओर से उसे 12 साल की कैद की भी सजा सुनाई गई है.
रूस की महिला को सिर्फ 50 US डॉलर डोनेट करने के लिए 12 साल की कैद की सजा सुना दी गई है. भारत की करेंसी में इसकी रकम करीब 4200 बनती है, लेकिन सवाल यह खड़ा हो रहा है कि महज 50 डॉलर डोनेट करने को लेकर कोई इतनी बड़ी सजा कैसे दे सकता है?
यूक्रेन का समर्थन करने वाले NGO को किया था डोनेट
रूस की अदालत ने इस महिला को देशद्रोह का दोषी बना दिया है. मामला यह है कि यह महिला रूसी मूल की महिला है, जिसके पास अमेरिकी नागरिकता है. इस रूसी महिला को 2021 में अमेरिकी नागरिकता मिल गई थी और वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ न्यूयॉर्क सिटी में रहती है. यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी थी. ऐसे में इस महिला ने एक ऐसे NGO को 50 डॉलर दान दे दिए, जो वोलोदीमीर जेलेंस्की और यूक्रेन का इस युद्ध में सपोर्ट कर रही थी. यही कारण है कि 33 साल की केसेनिया करेलिना को रूस की अदालत ने 12 साल की सजा सुनाई है. केसेनीय ने युद्ध में यूक्रेन का समर्थन करने वाली एक अमेरिकी एनजीओ को 50 डॉलर दान किए थे.
दादा दादी से मिलने आई तो हो गई अरेस्ट
दान देने वाली रूसी महिला जब अपने दादा-दादी से मिलने के लिए अमेरिका से रूस आई तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया उसके बाद अदालत में सुनवाई हुई. सुनवाई में कहा गया कि महिला ने यह रकम यूक्रेनी सेना को गोला बारूद खरीदने के लिए भेजी थी, जिसका इस्तेमाल रूस के खिलाफ हुआ. रूस की सरकार ने हाल ही के दिनों में देशद्रोहियों के लिए सजा और कड़ी कर दी है. बीते साल रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देशद्रोह के लिए अधिकतम सजा को 20 साल से बढ़कर आजीवन कारावास तक कर दिया है.