Russia- Ukraine War: यूक्रेन (Ukraine) पर रूसी आक्रमण के दूसरे दिन घमासान युद्ध जारी है. न्यूज एजेंसी एपी ने जानकारी दी है रूसी सेना (Russian army) ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन की राजधानी के बाहर रणनीतिक से रूप से अहम एयरपोर्ट पर कब्जा कर कीव (Kyiv) को पश्चिम से अलग कर दिया है.
इस बीच अंतरराष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि अब तक 1000 से ज्यादा रूसी सैनिक मारे गए हैं. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) मॉस्को (moscow) पर नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया. यूक्रेन के राष्ट्रपति राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) मॉस्को (moscow) पर नागरिकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया. उन्होंने रूस (Russia) पर और अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाने की भी अपील की.
हालांकि इस दौरान राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूरोपीय नेताओं पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि रूसी आक्रमण (Russian invasion) के मुकाबले यूरोपीय नेताओं की कार्रवाई काफी नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर यूरोपीय नेता तेज़ी से कदम उठाएं तो अभी भी रूसी हमले को रोकने में बहुत देर नहीं हुई है.
रूसी विदेश मंत्री ने कहा बातचीत के लिए तैयार लेकिन...
रूस-यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीज रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि एक बार यूक्रेन की सेना सरेंडर कर दे तो हम बातचीत के लिए तैयार हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन को 'अत्याचार से मुक्त' करना चाहता है ताकि यूक्रेन के लोग अपना भविष्य निर्धारित कर सकें. मॉस्को में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश मंत्री ने कहा कि रूस ऐसी परस्थितियों में मौन नहीं रह सकता. हम यूक्रेन की सरकार को लोकतांत्रिक सरकार मानने का अभी कोई अवसर नहीं देखते.
यह भी पढ़ें:
Russia Ukraine War: यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का दावा- अब तक 1000 से ज्यादा रूसी सैनिक मारे गए