2024 के ओलंपिक गेम्स में रूस के एथलीटों का किया जाए पूर्ण बहिष्कार, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने IOC अध्यक्ष से की मांग
जेलेंस्की ने कहा कि 2024 में होने वाले ओलंपिक गेम्स में रूसी एथलीटों को पूर्ण बहिष्कार का सामना करना चाहिए. उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाच (Thomas Bach) से बात की है.
2024 Olympic Games: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को दस महीने से ज्यादा का समय हो गया है. रूस अब भी यूक्रेन पर ताबड़तोड़ हमले कर रहा है. यूक्रेन भी बचाव के साथ मॉस्को को करारा जवाब दे रहा है. इस बीच, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) ने रूस को एक बार फिर से वैश्विक स्तर पर अलग-थलग करने की आवाज उठाई है.
जेलेंस्की ने 2024 में होने वाले ओलंपिक गेम्स (Olympic Games) में रूसी खिलाड़ियों के भाग न लेने को लेकर अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) से बात की है. जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि 2024 में होने वाले ओलंपिक गेम्स में रूसी एथलीटों को पूर्ण बहिष्कार का सामना करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 2024 के ओलंपिक खेलों में रूसी खिलाड़ियों का स्वागत नहीं किया जाना चाहिए.
'रूस और बेलारूस के खिलाड़ी ओलंपिक गेम्स में न लें भाग'
जेलेंस्की ने अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (IOC) के अध्यक्ष थॉमस बाच (Thomas Bach) से कहा कि उन्होंने अमेरिकी ओलंपिक और पैरालंपिक समिति की ओर से रूस और बेलारूस के एथलीटों को पेरिस में होने वाले 2024 ओलंपिक गेम में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति देने के कदमों का कड़ा विरोध किया है. जेलेंस्की ने इस बात पर जोर दिया कि रूस और बेलारूस के खिलाड़ी ओलंपिक गेम्स में भाग न लें.
जेलेंस्की का दावा- 184 यूक्रेनी एथलीटों की युद्ध में हुई मौत
रूस और बेलारूस तब से अंतरराष्ट्रीय खेल से अलग-थलग पड़ गए हैं जब से मॉस्को ने फरवरी में यूक्रेन पर हमले शुरू किए. इस बीच, जेलेंस्की ने दावा किया कि फरवरी से रूस की ओर से जारी हमलों से 184 यूक्रेनी एथलीटों की मौत हो गई है.
रूसी ओलंपिक समिति के अध्यक्ष की उपस्थिति से बेहद निराश हैं जेलेंस्की
वहीं, जेलेंस्की ने IOC अध्यक्ष बाच को बताया कि वह 9 नवंबर को आईओसी शिखर सम्मेलन में रूसी ओलंपिक समिति के अध्यक्ष की उपस्थिति से बेहद निराश हैं. उन्होंने एक बयान में कहा, ''जब शांतिपूर्ण जीवन की नींव को नष्ट किया जा रहा है और मानवीय मूल्यों की अनदेखी की जा रही है तो कोई भी तटस्थ रहने की कोशिश नहीं कर सकता है."
यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, "रूसी खिलाड़ियों को ओलंपिक गेम्स से अलग करना ही अंतर्राष्ट्रीय मंच पर आतंकवादी देश का पूर्ण बहिष्कार है. विशेष रूप से यह अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों पर लागू होना चाहिए."
2024 में फ्रांस में होने हैं ओलंपिक गेम्स
बता दें कि 26 जुलाई 2024 को पेरिस आधिकारिक तौर पर तीसरी बार ओलंपिक खेलों की मेजबानी करने जा रहा है, फ्रांस में ओलंपिक गेम्स छठी बार आयोजित होने जा रहा हैं. इसके अलावा तीन शीतकालीन ओलंपिक खेलों का आयोजन भी फ्रांस में हुआ है.
यह भी पढ़ें: 'लादेन की मेजबानी, संसद पर हमला…', पाकिस्तान ने UN में अलापा कश्मीर राग तो जयशंकर ने ऐसे दिया करारा जवाब- Video