ल्वीव: यूक्रेन की सरकार ने शनिवार को कहा कि रूसी बलों ने मारियूपोल शहर की एक मस्जिद को निशाना बनाया, जिसमें 80 से अधिक लोग ठहरे हुए थे. इस बीच, यूक्रेन की राजधानी कीव के पास रूसी हमले तेज हो गए हैं. हालांकि, सरकार की ओर से जारी बयान में हताहतों की संख्या को लेकर तत्काल कोई जानकारी नहीं दी गई है.
इससे पहले तुर्की में स्थित यूक्रेनी दूतावास ने जानकारी दी कि रूस की तरफ से जारी हमले के बीच मारियूपोल में फंसे 86 तुर्की नागरिकों का समूह, जिनमें 34 बच्चे शामिल हैं, वहां से निकलने का प्रयास कर रहा है. दूतावास की एक प्रवक्ता ने मारियूपोल के मेयर के हवाले से यह जानकारी साझा की है. उन्होंने कहा कि मारियूपोल में किसी से भी संपर्क साधना मुश्किल हो रहा है.
वहीं, रूसी सेना शुक्रवार को जहां उत्तर-पूर्व की ओर से कीव की तरफ बढ़ती दिखी, वहीं यूक्रेन में हवाई हमले तेज कर दिये हैं. अमेरिका ने कहा है कि रूस ने यूक्रेन पर अब तक करीब 810 मिसाइलें दागी हैं.
हवाई हमले और गोलाबारी लगातार जारी
रूसी विमानों और तोपों ने यूक्रेन के पश्चिम में जहां हवाई पट्टियों को निशाना बनाया, वहीं पूर्व में एक प्रमुख औद्योगिक केंद्र पर बम व गोले बरसाए. उसके टैंक और तोपों ने पहले से ही नियंत्रण में आ चुके शहरों में हमले जारी रखा, जिससे लोग वहां जान गंवाने वाले लोगों को दफना नहीं पाए. रूस इससे पहले सीरिया और चेचन्या में भी ऐसी ही रणनीति अपना चुका है. वह सशस्त्र प्रतिरोध को दबाने के लिए हवाई हमले और गोलाबारी लगातार जारी रखता आया है.
रूसी हमलों ने दक्षिणी बंदरगाह शहर मारियुपोल को देश के बाकी हिस्सों से काट दिया है और अगर युद्ध जारी रहता है तो कीव सहित अन्य क्षेत्रों को भी इस तरह की स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. मारियूपोल में रूसी कार्रवाई के चलते वहां भोजन-पानी पहुंचाने और फंसे हुए नागरिकों को निकालने के प्रयास बार-बार नाकाम हो रहे हैं.
रूसी पायलट हमले के लिए दिनभर में औसतन 200 उड़ान भर रहे हैं
इस बीच, अमेरिका के रक्षा अधिकारियों ने रूस के हवाई अभियान को लेकर एक आकलन साझा किया. उन्होंने कहा कि रूसी पायलट हमले के लिए दिनभर में औसतन 200 उड़ान भर रहे हैं. उधर, मेयर कार्यालय ने कहा कि 12 दिनों के हमले के दौरान मारियूपोल में अब तक 1500 से अधिक लोगों की जान चली गई.
मेयर ने कहा कि रूसी बमबारी के चलते जारी मौतों के बीच कर्मचारी कब्र खोदने का काम भी नहीं कर पा रहे हैं, ऐसे में मृतकों को दफनाया तक नहीं जा पा रहा है. एसोसिएटेड प्रेस के एक फोटाग्राफर ने उस पल को अपने कैमरे में कैद किया है, जिसमें एक टैंक को एक अपार्टमेंट पर सीधा हमला करते देखा जा सकता है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 24 फरवरी से शुरू हुए युद्ध के बाद से रूसी बलों ने यूक्रेन में कम से कम दो दर्जन अस्पतालों और चिकित्सा सुविधाओं को निशाना बनाया है. यूक्रेन के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि मारियूपोल से करीब 489 किलोमीटर पश्चिम में स्थित शहर माइकोलेव में हुए जबरदस्त हमलों से एक कैंसर अस्पताल और कई रिहायशी इमारतों को नुकसान पहुंचा है. अस्पताल के प्रमुख डॉक्टर मास्किम बेज्नोसेंकों ने कहा कि हमले के दौरान अस्पताल में सैकड़ों मरीज मौजूद थे. हालांकि, किसी की मौत नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: