Tatyana Ozolina Accident: रूस की खूबसूरत बाइक राइडर ने खोया कंट्रोल, तुर्की में हो गई मौत, 8 मिलियन थे फॉलोवर्स
Tatyana Ozolina Accident: रूस की ग्लैमरस बाइक राइडर और सोशल मीडिया स्टार ओजोलिना की एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई. गर्मी की यात्रा के लिए वह तुर्की गई थी, जहां उन्होंने बाइक से कंट्रोल खो दिया.
![Tatyana Ozolina Accident: रूस की खूबसूरत बाइक राइडर ने खोया कंट्रोल, तुर्की में हो गई मौत, 8 मिलियन थे फॉलोवर्स Russian beautiful bike rider Tatyana Ozolina died in a road accident collided with a truck in Turkiye Tatyana Ozolina Accident: रूस की खूबसूरत बाइक राइडर ने खोया कंट्रोल, तुर्की में हो गई मौत, 8 मिलियन थे फॉलोवर्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/a5664cc0511f5ff20cb7ff6d7bfbc4821721796304598945_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tatyana Ozolina Accident: रूस की खूबसूरत बाइक राइडर महिला तात्याना ओजोलिना की तुर्की में एक सड़क हादसे में मौत हो गई. ओजोलिना के सोशल मीडिया पर 8 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स हैं. तुर्की में ओजोलिना बाइक से अपना कंट्रोल खो दी थी, जिसके बाद उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई. ओजोलिना अपनी लाल रंग की बाइक BMW S1000 RR 2015 चला रही थीं. बाताया जा रहा है कि स्टेट की राजधानी मुगला और बोडरम के फेमस रिसॉर्ट के बीच में यह हादसा हुआ.
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक, आखिरी समय में ओजोलिना ने सामने से आ रही ट्रक को देखकर ब्रेक लिया, लेकिन ट्रक ने सीधे उनकी बाइक में टक्कर मार दी. ओजोलिना के साथ बाइक पर एक अन्य तुर्की बाइक राइडर ओनूर ओबुत भी सवार थी, जिनको गंभीर चोटें आई हैं और इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं दुर्घटना की सूचना पर एंबुलेंस के पहुंचने से पहले ही रूसी बाइकर ओजोलिना की मौत हो गई थी. 38 साल की ओजोलिना को रूस की सबसे खूबसूरत बाइकर करार दिया गया था, जिनके सोशल मीडिया पर 8 मिलियन से अधिक फॉलोवर्स भी हैं.
यूरोप में ओजोलिना को नहीं मिला प्रवेश
ओजोलिना अक्सर बाइक चलाने के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती थी. यूक्रेन युद्ध की वजह से रूस पर लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से गर्मी की यात्रा के लिए ग्रीक नहीं जा सकी. ऐसे में उन्होंने तुर्की आने का फैसला किया था. साथ उन्होंने कहा था कि यूरोप में प्रवेश नहीं मिले पर उनको बुरा लगा है, लेकिन वह सुंदर और मेहमान नवाज तुर्की में आकर काफी खुश हैं. ओजोलिना को साल 2023 में मोटोब्लॉगर ऑफ द ईयर और ट्रैवल ब्लॉगर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिल चुका था.
ओजोलिना का 13 साल का है बेटा
सन की रिपोर्ट में बताया गया है कि ओजोलिना का 13 साल का बेटा भी था, इस हादसे के बाद उनका पूरा परिवार सदमे में हैं. ओजोलिना के टिकटॉक पर पांच मिलियन, यूट्यूब पर दो मिलियन और इंस्टाग्राम पर करीब एक मिलियन फॉलोअर्स हैं. ओजोलिना की मौत के बाद उनके फॉलोवर्स भी काफी दुखी हैं.
यह भी पढ़ेंः श्रीलंका की सरकार देश के 276 मृत मुसलमानों का कराया जबरन दाह संस्कार, अब मांगने जा रही माफी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)