Russia Ukraine War: यूक्रेन के साथ जारी जंग में अहम जिम्मेदारी निभाने वाले रूसी सैन्य कमांडर की हत्या हो गई है. उनकी जॉगिंग के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई. रिपोर्ट के अनुसार, मृत सैन्य कमांडर यूक्रेन के ब्लैक लिस्ट में शामिल था. दरअसल, इस सैन्य कमांडर ने यूक्रेन पर जमकर मिसाइलों की बौछार की थी. जिससे यूक्रेन बौखलाया हुआ था.
मृत सैन्य कमांडर की पहचान 42 साल के स्टैनिस्लाव रज़ित्स्की के रूप में हुई है. रज़ित्स्की ने काला सागर में एक रूसी परमाणु पनडुब्बी (क्रास्नोडार) की कमान संभाली थी. जिसके जरिये यूक्रेन पर सैकड़ों मिसाइलें दागी गई थी. जिससे यूक्रेन को भारी नुकसान उठाना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमांडर की दक्षिणी शहर क्रास्नोडार में जॉगिंग के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई, उन्हें स्पोर्ट्स सेंटर के पास पीठ और सीने में गोली मारे गई. जिससे उनकी मौत हो गई. गोली किसने मारी है, इस बात का खुलासा अभी नहीं हो पाया है. लेकिन रूसी एजेंसियां जांच में लगी हुई हैं.
सेरही डेनिसेंको पर शक
रूसी जांचकर्ताओं का दावा कि एक संदिग्ध की पहचान सेरही डेनिसेंको के रूप में हुई है, जो 1959 में यूक्रेनी शहर सुमी में पैदा हुआ था. जिसे गिरफ्तार किया गया है. कई रूसी न्यूज चैनल्स ने दावा किया है कि डेनिसेंको यूक्रेनी कराटे फेडरेशन का पूर्व प्रमुख था. हालांकि, यूक्रेन ने अभी तक इस मामले पर कोई भी आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. गौरतलब है कि इससे पहले भी रूस के अंदर कई युद्ध समर्थकों और सैन्य अधिकारियों की हत्याएं हो चुकी हैं.
हमलावरों ने सुनसान जगह का उठाया फायदा
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन की सैन्य खुफिया एजेंसी ने कहा कि भारी बारिश के कारण पार्क सुनसान था, इसलिए अभी तक कोई गवाह नहीं मिल पाया है. लेकिन संदेह के आधार पर जांच जारी है. बता दें कि स्टैनिस्लाव रज़ित्स्की को लेकर यूक्रेन पिछले कई महीनों से बौखलाया हुआ था. यही वजह है कि इनके नाम को यूक्रेनी वेबसाइट मायरोटवोरेट्स (पीसमेकर) पर चिन्हित किया गया था. दरअसल, यूक्रेन के दुश्मन माने जाने वाले लोगों की एक लिस्ट तैयार की गई है, जिसमें मृत कमांडर का नाम था.