मॉस्को: रूस की एक कंपनी इन दिनों अपने एक अनोखे फैसले के कारण चर्चा में है. दरअसल, टैटप्रोफ नाम की एलुमिनियम उत्पादक कंपनी अपने महिला कर्मचारियों को स्कर्ट और मैकअप लगाकर काम पर आने के लिए हर दिन 100 रूबल  (106 रुपए) अधिक दे रही है. कंपनी वर्कप्लेस पर जीवंतता लाने के लिए एक महीने का एक खास मैराथन कार्यक्रम चला रही है. इसी कड़ी में महिलाओं को यह रिवार्ड दिया जा रहा है. कंपनी के इस फैसले पर लोगों की मिश्रित प्रतिक्रिया आ रही है.


लोग कर रहे आलोलचा


कंपनी के इस फैसले की लोग आलोचना भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई लोग कंपनी के इस फैसले को डार्क एज का बता रहे हैं. वहीं, कंपनी ने कहा है कि इससे महिलाओं में जागरूकता आएगी. महिलाएं अपने चार्म को फील कर सकेंगी और कर्मचारियों के कामों में सुधार होगा.


एक महीने तक चलेगा मैराथन कार्यक्रम

कंपनी का यह खास कार्यक्रम 27 मई से 30 जून के बीच चलेगा. यहां एक बात और महत्वपूर्ण है कि पैसे उन्हीं महिला कर्मचारियों को मिलेंगे जिन्होंने स्कर्ट और मैकअप के साथ अपनी तस्वीर कंपनी को भेजी है.

मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में किसानों, छोटे व्‍यापारियों और स्कॉलरशिप के लिए हुए बड़े फैसले


कार्यकर्ताओं को ममता बैनर्जी का नया फरमान, कहा- BJP की तरफ से कब्जाए गए TMC दफ्तरों को हासिल करें

गृह मंत्री अमित शाह के सामने कश्मीर समस्या, नक्सलवाद के खात्मे सहित ये हैं चुनौतियां