Watch: ब्लैक सी में पहली बार धू-धूकर जलता दिखा रूस का मोस्कवा क्रूजर, यूक्रेन ने मिसाइल से तबाह करने का किया था दावा
पिछले दिनों यूक्रेन ने दावा किया था कि उसने रूस के क्रूजर मोस्कवा को मिसाइल अटैक से तबाह कर दिया है. अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्रूज धू-धू कर जल रहा है और इसे मोस्कवा ही बताया जा रहा है.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को लगभग 2 महीने पूरे होने वाले हैं. इस दौरान दोनों देशों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है. यूक्रेन ने रूस को उम्मीद से कहीं अधिक नुकसान पहुंचाया है. हालांकि अधिकतर मौकों पर रूस ने इसे मानने से इनकार ही किया है. पिछले दिनों यूक्रेन ने देवा किया कि उसने ब्लैक सी में मौजूद रूस के क्रूजर मोस्कवा को मिसाइल अटैक से तबाह कर दिया है. रूस ने इसे खारिज करते हुए कहा था कि यह क्रूज आग लगने से तबाह हुआ है. पर इन सबके बीच अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक क्रूज धू-धू कर जल रहा है और इसे मोस्कवा क्रूज ही बताया जा रहा है.
क्या है वीडियो में
इस वायरल वीडियो में एक क्रूज से धुआं निकलता दिख रहा है. क्रूज धू-धू कर जल रहा है. उसमें सवार सैनिकों को सुरक्षित निकाला जा रहा है. कुछ लोग चिल्ला रहे हैं. यह वीडियो महज 3 सेकेंड का है.
क्या था यूक्रेन का दावा
बता दें कि यूक्रेन की सेना ने 4 दिन पहले दावा किया था कि उसने मिसाइल अटैक के जरिए ब्लैक सी में तैनात रूस के महत्वपूर्ण मोस्कवा क्रूज को तबाह कर दिया है.
Russian Black Sea Fleet Prj. 712 sea rescue tug Shakhter (SB-922) alongside the Moskva pic.twitter.com/9LIkERQxLY
— OSINTtechnical (@Osinttechnical) April 18, 2022
रूस ने हमले की बात खारिज की थी
वहीं रूस ने यूक्रेन के दावों को खारिज करते हुए कहा था कि क्रूज में आग लगी है और यह तबाह हुआ है, लेकिन आग की वजह मिसाइल अटैक नहीं, बल्कि क्रूज में रखे विस्फोटक में आग लगना है. हालांकि शुरुआत में रूस ने इस युद्धपोत के डूबने की जानकारी नहीं दी थी. बाद में पता चला कि आग लगने के बाद यह डूब भी गया. आग कैसे लगी इसकी जांच चल रही है.
क्या था मोस्कवा में खास
इस क्रूज का रूसी सेना के लिए काफी महत्व था. इसका नाम रूस की राजधानी पर रखा गया था. इस क्रूज का वजन 12500 टन था. इसे युद्ध में शीत लहर के दौरान उतारा गया था.
ये भी पढ़ें
चीन पर अमेरिका की पैनी नजर, यूक्रेन मामले पर रूस का साथ देने की कर रहा निगरानी