Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के चेर्नोबल न्यूक्लियर प्लांट पर किया कब्जा, राजधानी कीव पर भी नजर
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ गई है. दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है. यूक्रेन में हालात बिगड़ते जा रहे हैं.
LIVE
Background
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से बना तनाव का माहौल आखिरकार गुरुवार को युद्ध में बदल गया. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना हथियार डाले और वापस जाए. इस बयान के तुरंत बाद ही यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके और राजधानी कीव में बड़े धमाकों की रिपोर्ट्स सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रमातोस्क में 2 धमाके हुए हैं. रूसी सिपाही क्रीमिया के रास्ते यूक्रेन में घुस रहे हैं.
दखल देने वालों को दी बुरे परिमाम भुगतने की धमकी
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का ऐलान करते हुए कहा कि इस युद्ध को टाला नहीं जा सकता है. रूस के राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि जो देश इस मामले में दखल दे रहे हैं उन्हें भी इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इतिहास में ऐसे परिणाम कभी नहीं हुए होंगे. उन्होंने कहा कि यह विवाद हमारे लिए जिंदगी और मौत का सवाल है. यूक्रेन नियो-नाजी का समर्थन कर रहा है, यही वजह है कि हमने उस पर हमला करने का फैसला किया है.
अमेरिका ने क्या कहा
वहीं रूस के हमले पर अमेरिका के राष्ट्रपति जोय बाइडन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस हमले से होने वाली हर मौत के लिए रूस जिम्मेदार होगा. अमेरिका और उसके सहयोगी देश जल्द मिलकर प्लान बनाएंगे और रूस को जवाब दिया जाएगा. बाइडन ने कहा कि मैं आज शाम व्हाइट हाउस से स्थिति की निगरानी करूंगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट प्राप्त करूंगा. कल, मैं सुबह अपने G7 समकक्षों से मिलूंगा. हम अपने NATO सहयोगियों के साथ समन्वय करेंगे.
यूक्रेन के चेर्नोबल न्यूक्लियर प्लांट पर रूस का कब्जा
रूस ने यूक्रेन के चेर्नोबल न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जा कर लिया है. रूस की नजर राजधानी कीव पर भी है. वह उसपर भी कभी भी कब्जा कर सकता है.
रूस-यूक्रेन की लड़ाई का भारत के किन सेक्टरों पर असर?
WATCH | रूस-यूक्रेन की लड़ाई का भारत के किन सेक्टरों पर असर ?
— ABP News (@ABPNews) February 24, 2022
रोमाना ईसार खान @romanaisarkhan के साथ घंटी बजाओ
हमें कू पर फॉलो करें - https://t.co/FeyrMqUCR7#GhantiBajaoOnABP #RussiaUkraineConflict #UkraineCrisis #India pic.twitter.com/EdsIqXtTuN
कीव पर कब्जे की तरफ बढ़ रहा रूस!
रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की तरफ बढ़ रहा है. कीव में कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है. उधर रेडक्रॉस ने कहा कि यूक्रेन में बड़ी तादाद में लोग मारे गए हैं.
विदेश मंत्रालय ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
रूस और यूक्रेन के बीच जंग पर भारत का विदेश मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कहा कि यूक्रेन में भारतीयों की सुरक्षा प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि पोलैंड के रास्ते यूक्रेन में फंसे भारतीय लौट सकेंगे. पोलैंड और यूक्रेन की सीम पर भारतीय दूतावास ने कैंप बनाए हैं. हमने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जो प्लस 48660460814, प्लस 48606700106 हैं. उन्होंने कहा कि एक महीने पहले हमने भारतीयों का रजिस्ट्रेशन किया था.
राष्ट्रपति बोले- हम जान देकर रक्षा कर रहे
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सेना चेर्नोबल के न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम जान देकर रक्षा कर रहे हैं.