Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन के चेर्नोबल न्यूक्लियर प्लांट पर किया कब्जा, राजधानी कीव पर भी नजर
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंग छिड़ गई है. दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है. यूक्रेन में हालात बिगड़ते जा रहे हैं.
रूस ने यूक्रेन के चेर्नोबल न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जा कर लिया है. रूस की नजर राजधानी कीव पर भी है. वह उसपर भी कभी भी कब्जा कर सकता है.
रूस यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे की तरफ बढ़ रहा है. कीव में कर्फ्यू भी लागू कर दिया गया है. उधर रेडक्रॉस ने कहा कि यूक्रेन में बड़ी तादाद में लोग मारे गए हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग पर भारत का विदेश मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है. विदेश सचिव हर्ष श्रृंगला ने कहा कि यूक्रेन में भारतीयों की सुरक्षा प्राथमिकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे. उन्होंने कहा कि पोलैंड के रास्ते यूक्रेन में फंसे भारतीय लौट सकेंगे. पोलैंड और यूक्रेन की सीम पर भारतीय दूतावास ने कैंप बनाए हैं. हमने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, जो प्लस 48660460814, प्लस 48606700106 हैं. उन्होंने कहा कि एक महीने पहले हमने भारतीयों का रजिस्ट्रेशन किया था.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सेना चेर्नोबल के न्यूक्लियर प्लांट पर कब्जा करना चाहती है. उन्होंने कहा कि हम जान देकर रक्षा कर रहे हैं.
यूक्रेन की राजधानी कीव में कर्फ्यू लगा दिया गया है. कीव के मेयर ने इसका एलान किया है.
रूस ने कहा है कि उसने यूक्रेन में 70 सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया है. इसमें 11 एयरफिल्ड भी हैं.
रूस-यूक्रेन में जंग अपने चरम पर पहुंच गया है. सेंटर फॉर डिफेंस स्ट्रेटजिस्ट के मुताबिक, रूस के 100 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं. इसके अलावा रूस के 7 विमान और 3 हेलिकॉप्टर भी तबाह हुए हैं. वहीं, रूस ने हेनिचेस्क और नोवा कहोव्का पर कब्जा कर लिया है.
यूक्रेन में भारत के राजदूत ने कहा कि कीव में भारत का दूतावास सभी भारतीयों की सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहा है. अगर कोई कीव में फंसा है तो वे अपने दोस्तों, परिवारों, भारतीय समुदाय के सदस्यों और भारतीय दूतावास से संपर्क करें. उन्होंने आगे कहा कि चूंकि हवाई क्षेत्र को अवरुद्ध कर दिया गया है, सड़कें अवरुद्ध हैं और रेल सेवाएं बाधित हैं, मैं सभी भारतीय नागरिकों को सलाह देता हूं कि वे अपने निवास के सामान्य क्षेत्र में जहां कहीं भी रहें, और जो लोग पारगमन में हैं उन्हें वापस सामान्य क्षेत्रों में जाना चाहिए.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यूक्रेन पर हमले को यूरोप के इतिहास का टर्निंग प्वाइंट बताया है. मैक्रों का कहना है कि यूक्रेन पर रूस के हमले के 'हमारे जीवन के लिए गहरे, स्थायी परिणाम' होंगे. उन्होंने यूक्रेन पर हमले के लिए रूस को एक अडिग प्रतिक्रिया की चेतावनी दी, जिसे उन्होंने यूरोपीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण मोड़ के रूप में वर्णित किया है.
राजधानी कीव के पास यूक्रेन का मिलिट्री प्लेन क्रैश हो गया है. विमान में 14 लोग सवार थे.
न्यूज एजेंसी रायटर्स के मुताबिक, यूक्रेन की सेना का कहना है कि रूस ने यूक्रेन पर 30 से अधिक हमलों के साथ नागरिक और सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया, जिसमें कलिब्र क्रूज मिसाइल भी शामिल है.
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि हम यूक्रेन के साथ है. रूस की कार्रवाई बर्बरतापूर्ण है. ये सिर्फ यूक्रेन पर नहीं, लोकतंत्र पर हमला है. हम यूक्रेन की संप्रभुता की रक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि इस युद्ध में हम वो करेंगे जो करना चाहिए.
न्यूज एजेंसी AFP ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि यूक्रेन ओडेशा के पास 18 लोगों की मौत हुई है.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि हमारी सरकार छात्रों सहित हमारे नागरिकों को वापस लाने के लिए सभी उपाय कर रही है. भारत चाहता है कि शांति बनी रहे और युद्ध को बढ़ावा देने वाली कोई स्थिति पैदा न हो.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों आज देश को संबोधित करेंगे.
विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि मैंने यूक्रेन में मलयाली छात्रों से फोन पर बात की. यूक्रेन के दक्षिणी इलाकों में रहने वाले भारतीय छात्रों ने हमें बताया कि उन्हें खाना, पानी और बिजली मिल रही है. छात्र और अभिभावक घबराएं नहीं. सरकार ने इराक जैसी जगहों से भी भारतीयों को वापस लाए हैं.
भारत का विदेश मंत्रालय यूक्रेन से छात्रों सहित लगभग 18,000 भारतीयों को वापस लाने के लिए कदम उठा रहा है. चूंकि यूक्रेन में हवाई क्षेत्र बंद है, भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. केंद्र सरकार सभी भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी. विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने ये बातें कही है.
यूक्रेन की राजधानी समेत कई शहरों में रूस की ओर से बम गिराए गए हैं.
पाकिस्तान के मंत्री फवाद चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान के दौरे को लेकर लगाई जा रहीं अटकलें गलत हैं. उनकी रूस यात्रा जारी और प्रधानमंत्री निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज रात पाकिस्तान लौटेंगे.
रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग के बीच नेपाल ने सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया ताकि तनाव न बढ़े. नेपाल की ओर से कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के एक सदस्य के रूप में, नेपाल का मानना है कि संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के सिद्धांत, जैसा कि संयुक्त राष्ट्र चार्टर में निहित है, सभी सदस्य राज्यों द्वारा इसका पूरी तरह से सम्मान किया जाना चाहिए.
यूक्रेन राष्ट्रपति कार्यलाय के सलाहकार ने कहा कि रूस के साथ जंग में उसके 40 सैनिक मार गए हैं और कई दर्जन घायल हैं. न्यूज एजेंसी रायटर्स के हवाले से ये जानकारी सामने आई है.
यूक्रेन ने रूस के साथ राजनयिक संबंध तोड़े, एएफपी समाचार एजेंसी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के हवाले से इसकी जानकारी दी है.
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने कहा कि वर्तमान घटनाओं का यूक्रेन और यूक्रेनी लोगों के हितों का उल्लंघन करने की इच्छा से कोई लेना-देना नहीं है. वे रूस को उन लोगों से बचाने से जुड़े हैं जिन्होंने यूक्रेन को बंधक बना लिया है और हमारे देश के खिलाफ इसका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि उन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से जो आज के यूक्रेन का हिस्सा हैं, उनसे यह नहीं पूछा गया कि वे अपने जीवन का निर्माण कैसे करना चाहते हैं जब यूएसएसआर बनाया गया था या WW2 के बाद. आज के यूक्रेन में रहने वाले लोग, जो कोई भी ऐसा करना चाहता है, उसे मुफ्त चुनाव करने के इस अधिकार का आनंद लेने में सक्षम होना चाहिए.
भारत में यूक्रेन के राजदूत ने कहा कि राजधानी के बाहरी इलाके में भी हमारे पास पहले नागरिक हताहत हुए हैं. कुछ इलाकों में लड़ाई हो रही है. हमारे रक्षा मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, यूक्रेन ने 5 रूसी लड़ाकू विमानों, 2 हेलीकॉप्टरों को मार गिराया, हमने 2 टैंक और कई ट्रक नष्ट कर दिए हैं.
न्यूज एजेंसी AFP के मुताबिक, यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के 50 जवानों को मार गिराया है. साथ ही रूस के 5 फाइटर जेट और 2 हेलिकॉप्टर भी मार गिराए हैं.
रूस की तरफ से लगातार यूक्रेन पर बमबारी की जा रही है. यूक्रेन के कई शहरों में मिसाइल से हमला किया गया है. इस बीच यूक्रेन ने पीएम मोदी से पूरे मामले पर दखल की मांग की है. यूक्रेन के राजदूत ने भारत से हस्तक्षेप की मांग की है. उन्होंने पीएम मोदी से पूरे मामले में दखल की अपील करते हुए भारत-रूस के मजबूत संबंधों का हवाला दिया है.
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने यूक्रेन के खिलाफ रूस की सैन्य कार्रवाई की गुरुवार को कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि, 'फ्रांस युद्ध को समाप्त करने के लिए सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगा'.
उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'रूस को तुरंत अपने सैन्य अभियानों को रोकना चाहिए'.
रूस की थल सेना भी यूक्रेन में दाखिल हो गई है. रिपोर्ट के अनुसार, अब रूस और आक्रमक तरीके से हमला कर सकता है.
रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले के बाद गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने रूस पर प्रतिबंधों की दूसरी सूची जारी की. दूसरे चरण में कई प्रतिबंध लगाए गए हैं.
रूस के हमले से यूक्रेन में मौत की खबर आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के हमले की वजह से 7 लोगों की जान गई है, जबकि 9 लोग घायल हैं.
मिसाइल से हमले के बाद रूस ने यूक्रेन में अब टैंक से भी हमला शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के मारियुपोल (Mariupol) शहर में कई टैंक घुसे हैं. वहां एयरपोर्ट के पास धुआं निकलने की भी खबर आई है. यूक्रेन के दूसरे शहरों में भी एयरपोर्ट पर हमले की खबर है.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध शुरू होने के बाद गुरुवार को यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रूस से जंग रोकने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट में कहा है कि 'रूस के राष्ट्रपति पुतिन मानवता के नाम पर अपनी सेना को रूस वापस ले जाएं. यह विवाद अब खत्म होना चाहिए.'
रूस के सहयोगी क्यूबा ने यूक्रेन संकट पर अमेरिका की नीतियों की खिंचाई की है. क्यूबा के विदेश मंत्री ने रूस की सीमाओं पर नाटो के प्रगतिशील विस्तार की भी निंदा की.
रूस के हमले के बाद से यूक्रेन में पैदा हुए हालात पर यूक्रेन में भारत के दूतावास की ओर से वहां रह रहे नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन की स्थिति काफी अनिश्चित है, इसलिए शांत रहें और जहां भी हैं सुरक्षित रहें.
रूस के हमले के बाद से यूक्रेन की राजधानी कीव में अफरातफरी का माहौल है. लोग शहर छोड़कर भाग रहे हैं. अचानक रोड पर हैवी ट्रैफिक आ गया है. इससे कई सड़कों पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है.
इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैघी ने गुरुवार को यूक्रेन पर रूस के हमले की निंदा की. उन्होंने इस हमले को अनुचित बताते हुए कहा कि, 'हम एकता और दृढ़ संकल्प के साथ तुरंत जवाब देने के लिए यूरोपीय और नाटो सहयोगियों के साथ काम कर रहे हैं'.
रूस के हमले पर इंग्लैंड के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा है कि इंग्लैंड और उसके सहयोगी देश इस हमले का मजबूती से जवाब देंगे.
पश्चिमी यूक्रेन के इवानो-फ्रैंकिव्स्क में एयरपोर्ट पर मिसाइल से हमले का वीडियो आया सामने.
रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने दावा किया है कि उसने यूक्रेन के एयरबेस, एयर डिफेंस को नष्ट कर दिया है.
रूस के हमले के बाद NATO रूस के खिलाफ जोरदार कार्रवाई की तैयारी कर रही है. रिपोर्ट के अनुसार, NATO के 30 सदस्य देशों की ओर से रूस पर हमला करने की बात सामने आ रही है. NATO रूस के खिलाफ आर्टिकल-4 का इस्तेमाल कर सकता है.
रूस की सेना की ओर से दावा किया गया है कि उसने यूक्रेनी नेशनल गार्ड के मुख्यालय को नष्ट कर दिया गया है. यूक्रेनी सेना में बहुत अधिक लोग हताहत हुए हैं.
रूसी हमले से यूक्रेन में लगातार नुकसान की खबरों के बीच NATO ने आपात बैठक बुलाई है.
विदेश राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह ने कहा कि, भारत का रुख तटस्थ है. हम शांतिपूर्ण समाधान की उम्मीद करते हैं.
रूस के हमले के बाद अब बेलारूस ने भी यूक्रेन पर हमला कर दिया है. खेरसन एयरपोर्ट पर भी हमला किया गया है. यहां पर आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिख रही हैं.
यूक्रेन की सेना का कहना है कि उन्होंने लुहान्स्क क्षेत्र में 5 रूसी विमानों और 1 हेलीकॉप्टर को मार गिराया है.
एक तरफ जहां रूस यूक्रेन पर ताबड़तोड़ मिसाइल से हमला कर रहा है. वहीं दूसरी ओर खबर है कि अमेरिका के बॉम्बर यूरोप में अज्ञात स्थान की ओर निकले हैं.
यूक्रेन ने रूस के एक फाइटर जेट को मार गिराया है.
रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 55 पैसे गिरकर 75.16 पर आ गया है.
रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन द्वारा यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई के ऐलान के बाद दक्षिणी रूस के शहरों से गुरुवार को सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. जिन शहरों से उड़ानें रद्द हुईं हैं उनमें क्रास्नोडार, सोची और अनापा शामिल हैं.
व्हाइट हाउस के मुताबिक, बुधवार देर रात रूस के यूक्रेन पर हमले के तुरंत बाद अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से बात की. उन्होंने इस संबंध में जल्द सहोयगी देशों संग बैठक करने की भी बात कही.
इस हमले पर संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत लिंडा थॉमस का कहना है कि वह संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद में रूस के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश करेगा. उन्होंने कहा कि इस मामले में परिषद को कुछ करना होगा. हम इसे लेकर कल प्रस्ताव रखेंगे.
यूक्रेन में फंसे भारतीय लोगों को रेस्क्यू करने गया एयर इंडिया का विमान AI1947, कीव, यूक्रेन में NOTAM (नोटिस टु एयर मिशन) के कारण दिल्ली वापस आ रहा है.
वहीं रूस के हमले की नाटो प्रमुख जेन्स स्टोल्टेनबर्ग ने नींदा की है. उन्होंने इसे बेवजह किया गया हमला बताया है. उन्होंने चेतावनी दी कि इससे अनगिनत जाने खतरे में पड़ेंगी. उन्होंने कहा कि, 'मैं यूक्रेन पर रूस के लापरवाह और अकारण हमले की कड़ी निंदा करता हूं. हमारी कई कोशिशों और चेतावनी के बाद भी रूस ने आक्रमकता का रास्ता चुना जो ठीक नहीं है'.
यूक्रेन के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि रूस के हमले से देश की नौसेना को काफी नुकसान पहुंचा है. मिसाइल और रॉकेट से हुए हमले की वजह से कीव और खार्किव में यूक्रेनी सैन्य कमांड पोस्ट तबाह हुे हैं. हालांकि अभी तक इन हमलों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक, रूस के हमले के बाद यूक्रेन ने एहतियातन सभी नागरिक विमानों की उड़ाने रद्द कर दी हैं.
यूक्रेनी अधिकारियों का कहना है कि रूस ने बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलों से कीव में कई जगहों को निशाना बनाया है. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने बताया कि यूक्रेन के शांतिपूर्ण शहरों पर हमले हो रहे हैं. यूक्रेन अपना बचाव करेगा और जीतेगा.
रूस ने जंग का ऐलान करते ही एक साथ यूक्रेन के 11 शहरों पर अटैक कर दिया है. यूक्रेन की राजधानी कीव समेत यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में मौजूद शहरों को निशाना बनाया गया है.
रूस के यूक्रेन के हमले की खबर आते ही क्रूड ऑयल की कीमतें भी बढ़ गईं. क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल के आंकड़े को छू गया.
बैकग्राउंड
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच महीनों से बना तनाव का माहौल आखिरकार गुरुवार को युद्ध में बदल गया. रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन की सेना हथियार डाले और वापस जाए. इस बयान के तुरंत बाद ही यूक्रेन में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके और राजधानी कीव में बड़े धमाकों की रिपोर्ट्स सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, क्रमातोस्क में 2 धमाके हुए हैं. रूसी सिपाही क्रीमिया के रास्ते यूक्रेन में घुस रहे हैं.
दखल देने वालों को दी बुरे परिमाम भुगतने की धमकी
रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई का ऐलान करते हुए कहा कि इस युद्ध को टाला नहीं जा सकता है. रूस के राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि जो देश इस मामले में दखल दे रहे हैं उन्हें भी इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. इतिहास में ऐसे परिणाम कभी नहीं हुए होंगे. उन्होंने कहा कि यह विवाद हमारे लिए जिंदगी और मौत का सवाल है. यूक्रेन नियो-नाजी का समर्थन कर रहा है, यही वजह है कि हमने उस पर हमला करने का फैसला किया है.
अमेरिका ने क्या कहा
वहीं रूस के हमले पर अमेरिका के राष्ट्रपति जोय बाइडन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस हमले से होने वाली हर मौत के लिए रूस जिम्मेदार होगा. अमेरिका और उसके सहयोगी देश जल्द मिलकर प्लान बनाएंगे और रूस को जवाब दिया जाएगा. बाइडन ने कहा कि मैं आज शाम व्हाइट हाउस से स्थिति की निगरानी करूंगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम से नियमित अपडेट प्राप्त करूंगा. कल, मैं सुबह अपने G7 समकक्षों से मिलूंगा. हम अपने NATO सहयोगियों के साथ समन्वय करेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -