Emergency Minister Zinichev dies: रूस के आपातकालीन मंत्री येवगिनी जिनिचेव (Yevgeny Zinichev) की प्रशिक्षण अभ्यास के समय एक व्यक्ति की जान बचाने के दौरान मौत हो गई. वह आर्कटिक में एक रणनीतिक अभ्यास के दौरान हिस्सा ले रहे थे. रूसी समाचार एजेंसियों की खबरों में मंत्रालय की तरफ से जारी एक बयान के आधार पर कहा गया, “55 वर्षीय वगेनी जिनिचेव की आर्कटिक क्षेत्र को आपात स्थिति से संरक्षित करने के लिये किए जा रहे अंतर एजेंसी अभ्यास के दौरान एक अन्य व्यक्ति की जिंदगी बचाते हुए मौत हो गई.” मंत्रालय ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि यह घटना कहां हुई या उनकी मौत कैसे हुई.
जिनिचेव 2018 में रूस के आपात स्थिति मंत्रालय के प्रमुख बने थे. साइबेरिया में एक शॉपिंग मॉल में भीषण आग लगने के बाद उनके पूर्ववर्ती ने पद छोड़ दिया था. उस अग्निकांड में 60 लोगों की मौत हो गई थी. जिनिचेव ने 2016 में रूस के सबसे पश्चिमी कैलिनिनग्राद क्षेत्र के गवर्नर की भूमिका भी निभाई थी और उनका कार्यकाल दो महीनों का था. इससे पहले लंबे समय तक वह राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के व्यक्तिगत सुरक्षा समूह का हिस्सा थे.
रूस की न्यूज़ एजेंसी ने बुधवार को मंत्रालय का हवाला दिया है, जिसमें कहा गया- "आर्कटिक में आपात स्थिति से बचाते वक्त अंतर्विभागीय अभ्यास (Interdepartmental Exercises) के दौरान ज़िनिचेव की दुखद मृत्यु हो गई. उन्होंने आखिरी वक्त तक अपने कर्तव्यों का पालन किया"
मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी सरकार द्वारा संचालित आरटी समाचार प्रसारक की मुख्य संपादक मार्गरीटा सिमोनियन ने कहा कि ज़िनिचेव की मौत एक कैमरामैन को बचाने के दौरान हुई, जो फिसल कर पानी में गिर गया था. सिमोनियन ने ट्वीट किया, "बहुत सारे प्रत्यक्षदर्शी थे, लेकिन किसी के पास यह पता लगाने का भी समय नहीं था कि आखिर क्या हुआ था क्योंकि ज़िनिचेव फिसले हुए आदमी को बचाने के लिए पानी में कूद गए और वह एक उभरे हुए पत्थर पर गिर गए."
वहां के स्थानीय मीडिया के मुताबिक, आर्कटिक में एक मिलिट्री ड्रिल रखी गई थी और इसे कवर करने के लिए एक कैमरामेन को बुलाया गया था. शूट करते वक्त कैमरामेन का पैर फिसल गया और उसके बाद वह पानी में गिर गया. कैमरामेन को बचाने के लिए रूस के आपातकालीन मंत्री येवगिनी जिनिचेव ने छलांग लगा दी. इस दौरान कैमरामेन तो बच गया लेकिन जिनिचेव की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें:
Afghanistan Crisis: रूस ने कहा- अफगानिस्तान में जल्द से जल्द लोकतंत्र और शांति की बहाली होनी चाहिए