वॉशिंगटन: रूस के विदेश मंत्री सरगेई लावरोव ने अमेरिकी राष्ट्रपति डनोल्ड ट्रम्प और अपने अमेरिकी समकक्ष रेक्स टिलरसन से भेंट कर कई मुद्दों पर बातचीत की. इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति ने रूस से कहा कि सीरियाई गृहयुद्ध को खत्म करने के लिए वह वॉशिंगटन के ‘साथ मिलकर’ काम करे और मास्को के सीरिया की बशर अल-असद की सत्ता, ईरान और उनके ‘प्रॉक्सी’ पर लगाम लगाने की जरूरत पर बल दिया.

बताते चलें कि अमेरिकी और रूसी नेतृत्व के बीच यह बातचीत ट्रम्प के अचानक अपने एफबीआई प्रमुख को बर्खास्त किये जाने के बीच हुई है. एफबीबाई प्रमुख, अमेरिकी चुनाव में रूसी भूमिका की जांच कर रहे थे. ट्रम्प ने व्हाइट हाउस में लावरोव का स्वागत किया. राष्ट्रपति बनने के बाद लावरोव के साथ ट्रम्प की यह भेंट रूसी सरकार के सबसे उच्चस्तरीय अधिकारी के साथ व्यक्तिगत मुलाकात है.

दोनों अधिकारियों ने व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. ट्रम्प ने लावरोव के साथ अपनी बैठक को ‘‘बहुत, बहुत अच्छा’’ बताया. इस दौरन ट्रम्प ने रूस से कहा कि वह सीरिया की असद सरकार, ईरान और विभिन्न ईरानी प्रॉक्सी पर लगाम लगाये. इससे पहले लावरोव और टिलरसन के बीच विदेश मंत्रालय में बातचीत हुई जिसमें सीरिया और यूक्रेन आदि पर चर्चा हुई.