Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच करीब ढाई साल से युद्ध जारी है. इस दौरान रूसी सेना ने यूक्रेन के अंदर भारी तबाही मचाई. इसके बावजूद पश्चिमी सहयोग के दमपर आज भी यूक्रेन चट्टान की तरह रूस के सामने खड़ा है. बीते कुछ दिनों में यूक्रेनी सेना रूस पर भारी पड़ती दिख रही है. कई इलाकों को यूक्रेन की सेना ने खाली करा लिया है, साथ ही रूसी सैनिकों को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है. 30 अगस्त को यूक्रेनी फौज ने रूस के बेलगोरोड इलाके पर हमला कर दिया था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी, साथ ही 46 लोग घायल हुए थे. इस मसले को लेकर अब रूस विदेश मंत्रालय ने बयान जारी किया है. 


रूसी विदेश मंत्रालय ने यूक्रेनी हमले को आतंकवादी हमला बताते हुए कहा- जेंलेंस्की का न्यो-नाजी जुंटा रूस में नागरिकों को आतंकित करना जारी रखा है. 30 अगस्त की शाम को इसके लड़ाकों ने मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर का उपयोग करके बेलगोरोड और उसके उपनगरों पर एक और अपराध को अंजाम दिया. इस बर्बर हमले में पांच नागरिकों की मौत हो गई और सात नाबालिगों सहित 46 लोग घायल हो गए. एक बच्चे की हालत गंभीर है और उसकी सर्जरी भी हो चुकी है. दो वयस्क मरीज चिकित्सा उपचार के लिए मास्को जा रहे हैं. हमले में आवासीय इमारतें और अन्य नागरिक स्थल क्षतिग्रस्त हो गए हैं.


पश्चिमी देशों पर रूस का आरोप
बेलगोरोड पर यूक्रेनी सशस्त्र बलों के हमले को रूस की जांच समिति आतंकवादी हमले के तौर पर देख रही है. जांच समिति हमले की परिस्थितियों के बारे में जानकारी जुटा रही है. रूस ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह आतंकवादी हमला लोगों में डर पैदा करने के लिये किया गया था. इसकी योजना पहले ही बनाई जा चुकी थी. पश्चिमी देशों पर हमला बोलते हुए रूसी विदेश मंत्रालय ने कहा कि वे नाजियों का समर्थन करते हैं और उनके खूनी अत्याचारों पर आंखें मूंद लेते हैं. इस तरह के हत्यारों को घातक हथियार भी मुहैया कराते हैं.


रूस ने कहा कि नाटो निर्मित मिसाइलों ने बेलगोरोड क्षेत्र में तबाही मचाई है. इस हमले में वेम्पायर मिसाइल का प्रयोग बताया जा रहा है. रूस ने पश्चिमी देशों को लताड़ लगाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय संरचनाओं को इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करनी चाहिए. 


रूस के इन क्षेत्रों में यूक्रेन ने किया हमला
रूस ने कहा कि इस तरह के हमले पर चुप रहना, उनके समर्थन के समान है. इस बयान में रूस ने नाटो देशों और कीव सरकार की कड़ी निंदा की है, साथ ही दुनिया से अपील की है कि इन देशों से दूरी बना लेना चाहिए. रूस ने बताया कि यूक्रेन ने डोनबास, बेलगोरोड, कुर्स्क, खेरसॉन और ज़ापोरोज़े क्षेत्रों, क्रीमिया और अन्य रूसी क्षेत्रों में हमले किए हैं. इन इलाकों में आवासीय घरों को निशाना बनाया गया है. रूस ने कहा कि इस तरह के किसी भी हमले का रूसी सैनिक जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं. 


यह भी पढ़ेंः Israel Hamas War : गाजा पट्टी पर मिले 6 शव तो भड़क गया इजरायल, नेतन्याहू के खिलाफ 5 लाख लोग सड़कों पर उतरे