Ukraine Drone Attack: ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन पर भड़का रूस, कहा- जेलेंस्की को मिट्टी में मिला देंगे...
Ukraine Drone: रूस ने यूक्रेन के ड्रोन हमले की कोशिश को नाकामयाब कर दिया. रूस ने हमले को एक आतंकवादी कृत्य बताया. रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर किए गए जानलेवा हमले के बाद रूसी सरकार तिलमिला गई है.
![Ukraine Drone Attack: ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन पर भड़का रूस, कहा- जेलेंस्की को मिट्टी में मिला देंगे... Russian former president Dmitry Medvedev said we will destroy zelensky after attempt to murder of putin by Drone Ukraine Drone Attack: ड्रोन हमले के बाद यूक्रेन पर भड़का रूस, कहा- जेलेंस्की को मिट्टी में मिला देंगे...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/04/79b80a4045847194c2dd356412c8355e1683174024557695_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dmitry Medvedev After Ukriane Drone Attack: यूक्रेन (Ukraine) ने बुधवार (3 मई) को क्रेमलिन (Kremlin) पर ड्रोन (Drone Attack) से हमला किया था. इस पर रूस ने दावा किया कि ये यूक्रेन की तरफ से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (vladimir putin) को मारने की एक साजिश थी. हालांकि, इस हमले में राष्ट्रपति पुतिन को कोई नुकसान नहीं हुआ. वहीं यूक्रेन के हमले के बाद रूस के पूर्व राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव (Dmitry Medvedev) ने रिएक्शन दिया है. उन्होंने यूक्रेन के इस हमले के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) को मिटा देने के अपील की है.
रूस के पूर्व राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने यूक्रेनी ड्रोन हमले के बाद कहा कि ये एक आतंकवादी हमला है. इसके बाद ज़ेलेंस्की समेत उनके बाकी के गिरोह को मिटा ही देना चाहिए. इसके अलावा कोई दूसरा विकल्प मौजूद नहीं है. रूस ने ये दावा किया कि दो यूक्रेनी ड्रोन से पुतिन के क्रेमलिन आवास पर हमला किया था.
कीव सरकार को नष्ट करने की मांग
रूस ने यूक्रेन के ड्रोन हमले की कोशिश को नाकामयाब कर दिया. रूस ने हमले को एक आतंकवादी कृत्य बताया. इस हमले के बाद पूर्व राष्ट्रपति दमित्री मेदवेदेव ने रूसी सांसदों से कीव सरकार को नष्ट करने की मांग की है. रूसी राष्ट्रपति पर किए गए जानलेवा हमले के बाद यूक्रेन ने सफाई देते हुए कहा कि इस हमले से हमारा कोई लेना-देना नहीं है.
रूसी सरकार तिलमिला गई है
रूसी राष्ट्रपति पुतिन पर किए गए जानलेवा हमले के बाद रूसी सरकार तिलमिला गई है. इस हमले के बाद एक और वरिष्ठ रूसी अधिकारी व्याचेस्लाव वोलोडिन ने चेतावनी दी. उन्होंने राष्ट्रपति पुतिन से युद्ध को बढ़ाने, कीव शासन को रोकने और उसे पूरी तरह से खत्म करने के लिए खतरनाक हथियारों के इस्तेमाल करने की सलाह दी. हालांकि, ये साफ तौर पर स्पष्ट नहीं है कि वोलोडिन कौन से हथियार के बारें में जिक्र कर रहे थे. वहीं इसे पहले भी राष्ट्रपति पुतिन और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने कई मौकों पर यूक्रेन में परमाणु हथियार से हमला करने के बात की है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)