एक्सप्लोरर
Advertisement
91 लोगों को लेकर सीरिया जा रहा रूसी सैन्य विमान समंदर में हुआ क्रैश
मॉस्को: रूस के रक्षा मंत्रालय का विमान रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान ने रूस के सोच्चि से सीरिया के लटाकिया प्रांत के लिए उड़ान भरी थी. इस विमान में 91 लोग सवार थे.
समाचार एजेंसी 'स्पूतनिक' के मुताबिक, आपातकाल मंत्रालय ने रूस के लापता टीयू-154 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि करते हुए कहा कि काले सागर में विमान का मलबा बरामद हुआ है. मलबे के साथ यात्रियों के निजी सामान भी बरामद किए गए हैं. विमान में 83 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे.
आपातकाल मंत्रालय ने 'स्पूतनिक' को बताया, "शुरुआती जांच से पता चला है कि लापता टीयू-154 विमान सोच्ची पहुंचा था. यह क्रासनोडार के पहाड़ी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है."
सूत्र का कहना है कि लापता विमान सीरिया के मेमीम हवाईअड्डे की ओर जा रहा था. दुर्घटना का संभावित कारण तकनीकी गड़बड़ी या पायलट की गलती हो सकती है.
उन्होंने बताया, "जेट विमान सोच्ची के अडलेर हवाईअड्डे से उड़ान भरने के लगभग 20 मिनट बाद रडार से गायब हो गया. इसने यहां से 5.20 बजे उड़ान भरी थी और इसका लगभग 5.40 बजे संपर्क टूट गया."
रूसी सेना के एक अधिकारी ने बताया कि विमान में पत्रकार, सैन्यकर्मी, संगीतकार थे. हालांकि, शुरुआत में बताया गया था कि विमान में 70 लोग हैं. संघीय वायु परिवहन एजेंसी ने स्पूतनिक को बताया कि यह नागरिक विमान नहीं था.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
झारखंड
टेलीविजन
यूटिलिटी
Advertisement
कमर आगाअंतरराष्ट्रीय मामलों के जानकार
Opinion