Russian Palne Crash: यूक्रेनी युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी सैन्य विमान बुधवार (24 जनवरी) को क्रैश हो गया है. बेलगोरोड क्षेत्र में विमान दुर्घटनाग्रस्त क्यों हुआ इसको लेकर अभी तक कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. रूसी अधिकारियों के अनुसार विमान में सवार सभी 74 लोग मारे गए.
रूसी अधिकारियों ने दावा किया है कि विमान को यूक्रेनी मिसाइलों ने मार गिराया. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि विमान को यूक्रेन के खार्किव क्षेत्र के लिपत्सी क्षेत्र में तैनात एक विमान भेदी मिसाइल सिस्टम ने नष्ट कर दिया.
यूक्रेन ने आरोपों को नकारा
जवाब में यूक्रेन की सेना ने कहा कि यह स्वीकार नहीं किया कि उसने रूसी परिवहन विमान पर गोलीबारी की थी. लिप्सी से दुर्घटनास्थल तक 50 मील की दूरी पर अधिकांश इलाके में जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम लगे हैं.
यूक्रेन का दावा मिसाइल ले जा रहा था विमान
इस बीच एक यूक्रेनी रक्षा खुफिया अधिकारी ने पुष्टि की कि कैदियों की अदला-बदली बुधवार को होने वाली थी. एक अन्य यूक्रेनी सैन्य सूत्र के हवाले से दावा किया गया कि विमान रूसी मिसाइलें ले जा रहा था, न कि कैदी.
क्या विमान के बारे में यूक्रेन को थी खबर?
ऐसे में सवाल यह है कि क्या यूक्रेन वास्तव में उस विमान के समय और रास्ते के बारे में जानता था, जिसके बारे में रूसियों का कहना है कि वह कैदियों को आदान-प्रदान स्थल पर ला रहा था और इसके अलावा क्या वह जानकारी सीमा पार मौजूद सेना की यूनिट को दी गई थी.
रूस ने किया मिसाइल दागने का दावा
मॉस्को में ड्यूमा रक्षा समिति के अध्यक्ष एंड्री कार्तपोलोव ने बिना कोई सबूत पेश किए यह दावा किया कि विमान पर दागी गई मिसाइलें अमेरिका निर्मित पैट्रियट या जर्मन निर्मित आईआरआईएस-टी सिस्टम से थीं जो यूक्रेन को सप्लाई की गई थीं.
रूस का कहना है कि यूक्रेनी सीमा के पास दुर्घटनाग्रस्त हुए सैन्य विमान में 74 लोग मारे गए. कुछ ओब्जर्वर यह भी बता रहे हैं कि क्षेत्र में रूसी मिसाइल सुरक्षा बुधवार को हाई अलर्ट पर थी और विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ समय पहले एक यूक्रेनी ड्रोन को मार गिराया गया था.
युद्धबंदियों की सुरक्षा में तैनात थे 3 कर्मी
एक और हैरान करने वाली बात यह है कि रूसी के अनुसार, विमान में (चालक दल के अलावा) यूक्रेनी युद्धबंदियों की सुरक्षा में केवल तीन रूसी कर्मी तैनात थे. एक पूर्व यूक्रेनी युद्धबंदी, मक्सिम कोलेनिकोव ने बुधवार को एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि जब उन्हें ब्रांस्क से बेलगोरोड तक विमान से ले जाया गया था, 50 कैदियों के लिए लगभग 20 सैन्य कर्मी तैनात किए गए थे.
यह भी पढ़ें- '30 दिनों में यमन छोड़ दें अमिरेका और ब्रिटेन के नागरिक', हूती विद्रोहियों ने जारी की चेतावनी