A Russian Oil Tanker Drown in the Sea: रूस के कर्च स्ट्रेट में रविवार (15 दिसंबर) को आए एक भीषण तूफान ने दो तेल टैंकरों को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे कि समुद्र में तेल का रिसाव हो गया. रूस की मुख्य भूमि और क्रीमिया के बीच स्थित यह स्ट्रेट रूस के अनाज और तेल निर्यात के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है.
पहला टैंकर वोल्गोनेफ्ट 212 तूफान के कारण बीच से दो आधे में टूटकर डूब गया. यह 136 मीटर लंबा जहाज 1969 में बनाया गया था और इसमें 15 क्रू मेंबर्स सवार थे. रूस के अधिकारियों ने इस टैंकर के एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि की और 12 अन्य को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है. इनमें से 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर है.
रेत में जाकर फंस गया है वोल्गोनेफ्ट 239
वहीं, दूसरे टैंकर वोल्गोनेफ्ट 239 को भी काफी नुकसान पहुंचा और वह बहकर काफी दूर चला गया. 132 मीटर लंबा यह जहाज 1973 में बनाया गया था और इसमें 14 क्रू मेंबर्स सवार थे. वोल्गोनेफ्ट 239 के क्रू मेंबर्स के लिए बचाव के प्रयासों को मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्थायी रूप से रोक दिया गया है, लेकिन अधिकारियों ने क्रू मेंबर्स के साथ संपर्क बनाए रखा है और उनकी सुरक्षा की पुष्टि की है. बता दें कि वोल्गोनेफ्ट 239 जहाज तामान बंदरगाह के पास रेत में जाकर फंस गया है.
तेल के रिसाव की मात्रा अभी तक स्पष्ट नहीं
उल्लेखनीय है कि दोनों रूसी तेल टैंकरों की क्षमता करीब 4,200 टन तेल के उत्पादों की है. हालांकि अभी तक तेल के रिसाव की मात्रा स्पष्ट नहीं हो पाई है. वीडियो फुटेज में वोल्गोनेफ्ट 212 को लहरों से टकराते हुए दिखाया गया है, और ऑनलाइन प्रसारित वीडियो में काले पानी और आंशिक रूप से डूबे जहाज को दिखाया गया है.
फंसे लोगों के लिए बचाव अभियान किया शुरू
तेल टैंकर में फंसे हुए लोगों के बचाव के लिए अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में 50 से अधिक कर्मियों और संसाधनों को तैनात किया गया है, जिनमें हेलीकॉप्टर और टगबोट्स भी शामिल थे. रूस की इनवायरमेंटल वाचडॉग एजेंसी रोसप्रिरोदनादज़ोर की प्रमुख स्वेतलाना राडियोनोवा ने कहा, "विशेषज्ञ घटनास्थल पर हुए नुकसान का आकलन कर रहे हैं." वहीं, इसके अलावा रूस के जांचकर्ताओं ने सुरक्षा उल्लंघनों की संभावना पर दो आपराधिक जांच शुरू की है.
यह भी पढ़ेंः व्लादिमीर पुतिन देंगे भारतीयों को बड़ा तोहफा, साल 2025 से इंडियन्स के लिए रूस में वीजा फ्री एंट्री!