रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को एक और मामले में सजा, कट्टरता फैलाने का है आरोप
Russia News: रूस की एक कोर्ट ने शुक्रवार (4 अगस्त) को जेल में बंद रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को 19 साल की जेल की सजा सुनाई है.
![रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को एक और मामले में सजा, कट्टरता फैलाने का है आरोप Russian opposition leader navalny sentenced for additional 19 years on extremism charges रूस के विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को एक और मामले में सजा, कट्टरता फैलाने का है आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/04/e9f35e89774c6e39123fe3d41b91bbb31691160053159124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alexei Navalny News: जेल में बंद रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवलनी को शुक्रवार (4 अगस्त) को रूस की एक कोर्ट ने 19 साल की अतिरिक्त जेल की सजा सुनाई है. उन्हें यह तीसरी और सबसे लंबी अवधि की जेल की सजा सुनाई गई है.
47 वर्षीय नवलनी, जो राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे कट्टर घरेलू आलोचक हैं, पहले से ही धोखाधड़ी और अन्य कथित अपराधों के लिए 11 साल से ज्यादा जेल की सजा काट रहे हैं. हालांकि, एलेक्सी नवलनी इन सभी आरोपों से मानने से इनकार करते रहे हैं.
किस मामले में हुई 19 साल की सजा
दोषी ठहराए जाने से पहले, नवलनी ने कहा कि उन्हें पहले से ही अपने खिलाफ लंबी सजा की आशंका थी. नवलनी को एक चरमपंथी संगठन की स्थापना और उसकी गतिविधियों को वित्त पोषित करने का दोषी ठहराया गया है. क्रेमलिन आलोचक धोखाधड़ी और अदालत की अवमानना के लिए पहले से ही 9 साल की सजा काट रहे हैं. पैरोल उल्लंघन के लिए उन्हें ढाई साल कैद की सजा भी सुनाई गई थी.
साल 2021 में हुई थी गिरफ्तारी
47 वर्षीय नेता को व्यापक रूप से रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का सबसे उग्र समर्थक माना जाता था और उन्होंने क्रेमलिन विरोधी बड़े विरोध प्रदर्शनों का आयोजन किया था और आधिकारिक भ्रष्टाचार को उजागर किया था. उन्हें जनवरी 2021 में गिरफ्तार किया गया था.
सजा को लेकर क्या बोले नवलनी
नवलनी का कहना है कि उनके खिलाफ ज्यादातर मामले राजनीति से प्रेरित हैं. उनके भ्रष्टाचार विरोधी फाउंडेशन को गैरकानूनी घोषित कर दिया गया और रूस में उनके कार्यालयों को अधिकारियों ने 'चरमपंथी संगठन' करार दिया था. नवलनी के एक सहयोगियों का कहना है कि हालिया आरोपों ने 2011 में अपनी स्थापना के बाद से फाउंडेशन की सभी गतिविधियों को आपराधिक बना दिया है.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)