सोची: काला सागर में विमान दुर्घटना का कारण तकनीकी खराबी या पायलट की गलती हो सकती है न कि आतंकवाद. यह बात आज रूस के परिवहन मंत्री ने कही.
रूस के सोची शहर से कल सुबह उड़ान भरने के दो मिनट के अंदर दुर्घटनाग्रस्त हुए रूस के सैन्य विमान टीयू-154 में सवार सभी 84 यात्रियों और क्रू के 8 सदस्यों के मारे जाने की आशंका है.
यात्रियों में रूस के विश्व प्रसिद्ध मिलिट्री बैंड के दर्जनों कलाकार, रूस के 9 पत्रकार और युद्ध ग्रस्त क्षेत्रों में चैरिटी करने वाले रूस के चिकित्सक शामिल थे.
रक्षा मंत्रालय ने बताया कि पूरे रूस से 3 हजार बचाव कार्यकर्ता 32 पोतों के सहयोग से समुद्र में दुर्घटनास्थल पर खोज अभियान में जुटे हुए हैं. इनमें सौ से ज्यादा गोताखोर हैं.
परिवहन मंत्री मैक्सिम सोकोलोव ने कल टेलीविजन पर दिए संबोधन में कहा कि जांच के केंद्र में आतंकवाद नहीं है और अधिकारी तकनीकी खराबी या पायलट की गलती पर गौर कर रहे हैं.
रूसी विमान दुर्घटना में मरने वालों के शवों की तलाश के लिए व्यापक अभियान
रूसी सैन्य विमान दुर्घटना में मृत लोगों के शवों की तलाश में हजारों बचावकर्मी काला सागर में अभियान चला रहे हैं, वहीं रूस में आज एक दिन का शोक मनाया गया. इस विमान में कुल 92 लोग सवार थे.
टीयू-154 विमान रूसी शहर सोची से उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद कल दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में नव वर्ष के मौके पर रूसी सैनिकों के मनोरंजन के लिए सीरिया जा रहे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त रेड आर्मी क्वायर के 60 से अधिक सदस्य सवार थे. इस दुर्घटना में मारे गये लोगों में से पहले दस शवों को राजधानी मॉस्को ले जाया गया. वहीं पूरा रूस शोक में डूबा हुआ है.