Russia Plane Emergency Landing: रूस के एक विमान को उड़ान के दौरान आई तकनीकी दिक्क्तों के कारण मंगलवार को खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. खास बात यह है कि इस घटना के दौरान विमान में कुल 167 लोग सवार थे. हालांकि गनीमत यह रही कि इस इमरजेंसी लैंडिग के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 


मास्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी एयर कैरियर यूराल एयरलाइंस द्वारा संचालित एयरबस ए 320 ने ब्लैक सी रिसॉर्ट सोची से साइबेरियाई शहर ओम्स्क के लिए उड़ान भरी थी, इसी बीच विमान में तकनीकी दिक्क्तें आ गई, जिसके बाद इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. रिपोर्ट के अनुसार, रूसी विमान को साइबेरियाई क्षेत्र में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. अधिकारियों ने जंगल के बगल में एक खेत में उतरे विमान का फुटेज भी जारी किया है. जिसमें विमान के चारों ओर खड़े लोगों को देखा जा सकता है.  


इस वजह से लेना पड़ा फैसला 


यूराल एयरलाइंस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सर्गेई स्कर्तोव ने मंगलवार को बताया कि ओम्स्क के पास पहुंचने पर विमान पर 'हरा' हाइड्रोलिक सिस्टम विफल हो गया था. उन्होंने कहा कि विमान कमांडर ने नोवोसिबिर्स्क में एक वैकल्पिक हवाई क्षेत्र में उतरने का निर्णय लिया, लेकिन बाद में लगा कि ईंधन पर्याप्त नहीं होगा. ऐसे में जल्दीबाजी में खेत में उतारने का फैसला लिया गया. उन्होंने बताया कि लैंडिंग साइबेरिया के नोवोसिबिर्स्क क्षेत्र में कामेंका गांव के पास हुई. 






यात्रियों को नजदीकी गांव में रखा गया


सर्गेई स्कर्तोव के अनुसार सभी यात्रियों को नजदीकी गांव में रखा गया है. वहीं, उनमें से किसी ने भी चिकित्सा सहायता नहीं मांगी है. बता दें कि रूस का विमानन उद्योग पश्चिमी प्रतिबंधों के कारण विमानों की मरम्मत के लिए संघर्ष कर रहा है. यूराल एयरलाइंस येकातेरिनबर्ग शहर में स्थित एक घरेलू रूसी एयरलाइन है. इससे पहले भी रूस में इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं. दरअसल, 4 साल पहले एक रूसी विमान को पक्षियों के टकराने के बाद मक्के के खेत में उतारना पड़ा था. 


ये भी पढ़ें: Justin Trudeau Plane: न कोई वाई-फाई, न कोई लक्जरी व्यवस्था, जानें कैसी है कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के विमान की कंडीशन