बड़ा हादसा: रूस के मास्को में एयरपोर्ट पर लैंड हुआ जलता हुआ विमान, अबतक 41 लोगों की मौत
दुर्घटना की जांच कर रही टीम की एक प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेन्को ने 41 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. कहा जा रहा है कि मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं.
मास्को: रूस की राजधानी मॉस्को में भारतीय समय के मुताबिक कल देर रात एक यात्री विमान के आपातकालीन लैंडिंग के दौरान विमान में आग लग गई, जिसमें कम-से-कम 41 लोगों की मौत हो गई. टीएएसएस समाचार एजेंसी ने जांचकर्ताओं का हवाला देते हुए यह जानकारी दी है.
मरने वालों में बच्चे भी शामिल
एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना की जांच कर रही टीम की एक प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेन्को ने 41 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है. कहा जा रहा है कि मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं. जांचकर्ताओं का कहना है कि विमान में कुल 78 यात्री सवार थे. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना जताई है.
Vladimir Putin has expressed his condolences to the families of those killed in the tragedy at Sheremetyevo airport
— President of Russia (@KremlinRussia_E) May 5, 2019
बाल-बाल बचे 33 यात्री
जलते हुए विमान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि विमान रनवे पर लैंड कर रहा है और विमान में पीछे की तरफ भयंकर आग लग रही है. वीडियो के मुताबिक, यात्री अपनी जान बचाने के लिए आगे वाले गेट से कूद रहे हैं. बताया जा रहा है कि 33 यात्री इस भयकंर हादसे में बाल-बाल बचे हैं. एक दूसरे वीडियो के मुताबिक, विमान लैंडिंग करते वक़्त कई बार उछलता भी है.