रूस में पुलिस अधिकारी की आलीशान हवेली पर छापा, रिश्वत कांड की जांच के दौरान मिले सोने के टॉयलेट और किचन
रूस में ट्रैफिक पुलिस अधिकारी की विशाल हवेली में सोने का टॉयलेट और विलास के दूसरे सामान का खुलासा हुआ. आरोप है कि भ्रष्ट ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों के गैंग ने फर्जी लाइसेंस जारी करने के लिए रिश्वत ली.
रूस में रिश्वत कांड की जांच करने गए अधिकारी उस वक्त हैरान रह गए जब पुलिस अधिकारी की विशाल हवेली में सोने का टॉयलेट और विलास के दूसरे सामान मिले. स्टावरोपोल इलाके में ट्रैफिक पुलिस प्रमुख पर कारोबार के लिए फर्जी लाइसेंस जारी करने का आरोप है. बताया जाता है कि 35 अधिकारियों के साथ 45 वर्षीय पुलिस अधिकारी माफिया गैंग चला रहा था. भ्रष्टाचार का मामला सामना आने के बाद उसे नौकरी से हटा दिया गया है.
रूस में रिश्वत कांड की जांच करने गए अधिकारी हैरान
रूस की जांच कमेटी ने हाल ही में रेड के बाद छह अन्य लोगों के साथ गिरफ्तारी को अंजाम दिया था. इस बीच, जांच कमेटी की आधिकारिक वेबसाइट की तरफ से एक वीडियो भी शेयर किया गया है. वीडियो में टॉयलेट और बाथरूम पर भव्य सजावट वाली दागी अधिकारी की आलीशान हवेली दिखाई देती है. टॉयलेट और बाथरूम के अलावा, किचन रंग और स्टाइल में असाधारण दिखाई देता है. किचन में सोने की कलाकृति और सोने के पैटर्न वाली अलमारी भी है. उसके अलावा, आलीशान हवेली के बीच में भव्य झाड़ फानूस, दिवारों पर लगाई गई शानदार पेंटिंग्स और खिड़कियों पर भारी पर्दा है जो उसकी भव्यता में चार चांद लगाते हैं. फर्श और दीवारों को मार्बल्स के साथ टाइल किया गया है. आरोपी ने बाथरूम की में बहुत पैसा खर्च किया है जहां टॉयलेट को सोने से सजाया गया.
जांच के दौरान विशाल हवेली में मिला सोने का टॉयलेट, किचन
दागी अधिकारी के रैकेट का पर्दाफाश दो लाख पाउंड की रिश्वत के प्रत्यक्ष सबूत मिलने के बाद हुआ. कमेटी ने बताया कि उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के दफ्तरों में तलाशी अभियान चलाया और नकदी के रूप में बड़ी रकम, महंगी कारें और दस्तावेज बरामद किए. कानून के मुताबिक, दोषी पाए जाने पर पुलिस अधिकारी को 8 से 15 साल की जेल हो सकती है. गिरफ्तार आरोपियों में उसका एक पूर्व अधिकारी भी शामिल था. फिलहाल, रिश्वत कांड में जांच जारी है.
क्या कोरोना का डेल्टा वैरिएंट हमें हरा रहा है? क्यों इसके संपर्क में आए लोगों का पता लगाना मुश्किल?