Russian President On Afghanistan Issues: रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादीमिर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने अफगानिस्तान पर बयान देकर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान में स्थिति पटरी पर नहीं है और सीरिया और इराक से आतंकी दाखिल हो रहे हैं. उनका ये इशारा इस्लामिक स्टेट (Islamic State) के आतंकियों की तरफ था. उन्होंने तालिबान को ये मुद्दा गंभीरता से लेने की नसीहत दी. पुतिन सोवियत संघ से अलग हुए देशों के सुरक्षा प्रमुखों की वर्चुअल कांफ्रेंस में बोल रहे थे. उन्होंने आशंका जताई कि आतंकवादी पड़ोसी देशों की स्थिति को खराब कर सकते हैं और हो सकता है कि सीरिया और इराक से घुसपैठ करनेवाले आतंकी प्रत्यक्ष विस्तार की फिराक में हों.


रूस के राष्ट्रपति की अफगानिस्तान मुद्दे पर कड़ी चेतावनी 


गौरतलब है कि हाल के दिनों में उथल पुथल से मची परिस्थितियों ने अफगानिस्तान की समस्याओं को काफी बढ़ा दिया है. इस मुद्दे पर रूस की सुरक्षा परिषद में उपसचिव अलेक्जेंडर वेनेडिक्टिोव चिंता जता चुकी हैं. उनका कहना था कि अफगानिस्तान की समस्याओं से गैर कानूनी हथियारों का व्यापार काफी बढ़ सकता है और ये न सिर्फ क्षेत्रीय सुरक्षा के लिए बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी गंभीर संकट पैदा करेगा. आतकंवाद, ड्रग्स तस्करी, बड़े पैमाने पर विस्थापन और कट्टरता अफगानिस्तान की प्रमुख समस्याएं हैं.


'सीरिया, इराक से दाखिल हो रहे हैं आतंकी, हालत बेपटरी'


पुतिन की अफगानिस्तान पर ये चेतावनी नई नहीं है. इससे पहले भी उनके बयान से सनसनी फैल गई थी. उनका कहना था कि राजनीतिक अस्थिरता का फायदा उठाकर आतंकवादी समूमहों के सदस्य बतौर शरणार्थी बनकर पूर्व सोवियत संघ देशों में आ सकते हैं और हालत को खराब कर सकते हैं. उनका ताजा बयान उसी कड़ी में जोड़कर देखा जा रहा है. उन्होंने कहा, "अफगानिस्तान के हालात ठीक नहीं हैं. सीरिया और इराक से आनेवाले आतंकियों को सैन्य अभ्यास का अनुभव है और अपने अनुभव का फायदा आतंकी पड़ोसी देशों की स्थिति को अस्थिर करने में इस्तेमाल कर सकते हैं." अब सबको 20 अक्तूबर को मॉस्को में होनेवाली अफगानिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय वार्ता से कोई नतीजा निकलने की  उम्मीद है. 


अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन अस्पताल में भर्ती, स्वास्थ्य में हो रहा है सुधार


Afghanistan News: तालिबान और पाकिस्तान के बीच बढ़ने लगा है झगड़ा, वजह जानें