विपक्षी नेता को जहर देने के आरोपों पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन का पहला बयान, कहा-नवलनी को इलाज के लिए मैंने खुद जर्मनी भेजा
विपक्षी नेता नवलनी ने भी पुतिन पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें जहर देकर किए गए हमले के पीछे रूसी राष्ट्रपति हैं. हालांकि पुतिन ने कहा कि विपक्षी नेता नवलनी को उन्होंने खुद बेहतर इलाज के लिए जर्मनी भेजा था.
रूस में विपक्ष के नेता एलेक्सी एलेक्सी नवलनी को जहर देने के आरोपों पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा है कि उनका इस घटना में कोई हाथ नहीं है. जहर देने के आरोप पर पहली बार बोलते हुए पुतिन ने कहा कि विपक्षी नेता नवलनी को उन्होंने खुद बेहतर इलाज के लिए जर्मनी भेजा है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी नवलनी रूस में एक घरेलू उड़ान में 20 अगस्त को बीमार पड़ गए थे. दो दिन बाद उन्हें उपचार के लिए जर्मनी पहुंचाया गया. प्रयोगशाला जांच में इस बात की पुष्टि हुई थी कि नवलनी को ‘नोविचोक’ नामक नर्व एजेंट से निशाना बनाया गया.
नवलनी ने पुतिन पर लगाया था जहर देने का आरोप
नवलनी बीमार पड़ने के दो दिनों तक साइबेरियाई शहर ओम्स्क के एक अस्पताल में कोमा में रहे थे. उन्हें इलाज के लिए बर्लिन ले जाये जाने से पहले रूसी डॉक्टरों ने कहा था कि उनके शरीर में जहर का कोई निशान नहीं मिला. जर्मन रासायनिक हथियार विशेषज्ञों ने पुष्टि की कि उन्हें जहर दिया गया था. नवलनी ने भी पुतिन पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें जहर देकर किए गए हमले के पीछे पुतिन हैं.
हालांकि क्रेमलिन ने इसमें किसी भी तरह की संलिप्तता से लगातार इनकार किया है. रूसी राष्ट्रपति पुतिन का कहना है, "जैसे ही नवलनी की पत्नी ने मुझसे अपील की तो मैंने अभियोजकों से कहा कि इलाज के लिए विदेश जाने की संभावना की जांच करें. आपराधिक जांच का सामना कर रहे नवलनी को यात्रा प्रतिबंधों के चलते रूस छोड़ने की अनुमति नहीं थी."
रूसी डिजाइन का था नर्व एजेंट
जर्मन विशेषज्ञों द्वारा किए गए परीक्षण के अलावा फ्रांस, स्वीडन और यूएन के संगठन ओपीसीडब्ल्यू द्वारा भी जहर की पुष्टि की गई. नवलनी को सोवियत-डिज़ाइन नर्व एजेंट के साथ जहर दिया गया था.
कुलभूषण जाधव की मौत की सजा की होगी समीक्षा, पाकिस्तान नेशनल असेंबली ने पास किया बिल