Vladimir Putin Apologizes To Israeli PM: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने गुरुवार को रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव की ओर से की गई टिप्पणी के लिए इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट (PM Naftali Bennett) से माफी मांगी है. रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कथित तौर पर कहा था कि एडॉल्फ हिटलर के पास यूक्रेन में मास्को के ऑपरेशन की व्याख्या करने के लिए यहूदी विरासत थी, जिसके बाद दोनों देशों के बीच संबंधों में कड़वाहट आ गई.
इज़राइल के प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने आज रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बात की. प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति पुतिन को एक मानवीय अनुरोध के साथ मारियुपोल में अज़ोवस्टल से निकासी के लिए अलग-अलग विकल्पों की जांच करने के लिए आग्रह किया.
पुतिन ने इजरायल के पीएम से मांगी माफी
इज़राइल के पीएम द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किए गए बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) की टिप्पणी पर चर्चा की. प्रधानमंत्री ने लावरोव की टिप्पणी के लिए राष्ट्रपति पुतिन की माफी को स्वीकार किया और यहूदी लोगों के प्रति उनके दृष्टिकोण और विनाश की स्मृति को स्पष्ट करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. पुतिन ने इजरायल के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट को बधाई दी.
हिटलर को यहूदी मूल का बताने पर बढ़ा विवाद
इजरायल के पीएम बेनेट ने इज़राइल राज्य के 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति पुतिन को उनकी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया. इससे पहले, इज़राइल और कई पश्चिमी देशों ने रविवार को की गई टिप्पणियों के लिए लावरोव को फटकार लगाई थी, जिसमें दावा करते हुए ये बताया गया था कि हिटलर के पास यहूदी खून भी था. साथ ही ये भी कहा था कि कुछ सबसे खराब यहूदी विरोधी खुद यहूदी ही हैं. टाइम्स ऑफ इज़राइल के अनुसार लावरोव ने एक इंटरव्यू में रूस की स्थिति को समझाने का प्रयास करते हुए यह टिप्पणी की कि उसने यूक्रेन में एक देश को डी-नाज़िफाई करने के लिए एक सैन्य अभियान शुरू किया.
ये भी पढ़ें: