'आपके कितने बॉडी डबल हैं', जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से उनके 'हमशक्ल' ने पूछा सवाल
Vladimir Putin Twin: एक इवेंट के दौरान रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को उनके 'हमशक्ल' का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं इस 'हमशक्ल' ने उनसे कुछ सवाल भी पूछे .
Vladimir Putin Body Double: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बारे दावा किया जाता है कि वे कई मौकों पर अपनी जगह खुद के बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन एक मौके पर पुतिन का सामना खुद उनके बॉडी डबल से हो गया.
पुतिन अपने 'हमशक्ल' को देखकर भौंचक्के से रह गए. फिर जो हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल पुतिन इस साल के अंत में एक मैराथन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान पुतिन अपने एआई संस्करण से मिले जो उनकी तरह ही दिख और बोल रहा था.
एआई पुतिन ने राष्ट्रपति पुतिन से किया सवाल?
व्लादिमीर पुतिन के एआई संस्करण ने कहा कि वह सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी का छात्र है. पुतिन की तरह दिखने वाले एआई ने रूसी राष्ट्रपति से सवाल पूछा. उसने कहा, "मैं जानना चाहता था कि क्या ये सच है कि आपके काफी सारे बॉडी डबल हैं, इसके अलावा एक सवाल ये भी है कि एआई नेटवर्क के खतरों के बारे में आपकी क्या राय है?"
राष्ट्रपति पुतिन ने जवाब में कहा, मैं देख सकता हूं कि आप मेरी ही तरह दिखते हैं और मेरी आवाज में बोल सकते हैं. लेकिन मैंने सोचा था कि एक ही इंसान मेरी तरह दिख सकता है वो हूं मैं. कई लोग मजाक (बॉडी डबल के संदर्भ में) करते हैं. मैं बताना चाहूंगा कि ये मेरा पहला बॉडी डबल (एआई) है.
During the yearly 'Direct Line' session, Vladimir Putin got a call from... Vladimir Putin! AI Putin asked whether the president has a lot of twins, to which the president answered, 'Only one person should look and speak like me – myself.' pic.twitter.com/Z2dJoGkcoe
— RT (@RT_com) December 15, 2023