Putin congratulated Donald Trump: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार (7 नवंबर) को डोनाल्ड ट्रंप को चुनाव जीतने पर बधाई दी. डोनाल्ड ट्रंप की जीत को अमेरिकी इतिहास में किसी नेता की सबसे बड़ी राजनीतिक वापसी करार दिया जा रहा है.


अमेरिकी चुनावों के नतीजों पर अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में रूसी नेता ने कहा कि वह डोनाल्ड ट्रंप से बात करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने अमेरिका-रूस संबंधों को बहाल करने और यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर जोर दिया.


पुतिन ने दी ट्रंप को बधाई 


ब्लैक सी रिसॉर्ट सोची में भाषण के बाद एक अंतरराष्ट्रीय मंच के दौरान रूसी राष्ट्रपति ने कहा, "मैं इस अवसर पर उन्हें संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित होने पर बधाई देना चाहता हूं." उन्होंने कहा आगे कहा, "ट्रंप ने कहा था कि वो रूस के साथ बेहतर संबंध और यूक्रेन संकट को खत्म करने की कोशिश करेंगे, मेरी राय है कि उन्हें कम से कम इस पर ध्यान देना चाहिए." 


इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने से उन्हें क्या उम्मीदें हैं तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता है कि क्या होगा. मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. एक राष्ट्रपति के रूप में वो क्या करेंगे, ये उनका निजी मामला है."


'ट्रंप बहुत बहादुर हैं'


रूसी राष्ट्रपति ने कहा, "जुलाई में जब उनकी हत्या की कोशिश हुई थी तब उन्होंने जिस तरह से खुद को संभाला था, मैं उससे बहुत ज्यादा प्रभावित हूं. वो बहुत बहादुर हैं. उन्होंने एक इंसान के तौर पर सही काम किया है. मुझे नहीं पता कि अब वे क्या करेंगे."


जनवरी में शपथ ग्रहण से पहले दोनों नेताओं के बीच संभावित फोन कॉल की खबरों पर पुतिन ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि ट्रंप के साथ बातचीत करना गलत है. अगर दुनिया के कुछ नेता संपर्क बहाल करना चाहते हैं तो मैं इसके खिलाफ नहीं हूं. हम ट्रंप से बात करने के लिए तैयार हैं."