युद्धशांति की बातचीत के बीच ये रूसी राष्ट्रपति ने ‘दोस्त’ डोनाल्ड ट्रंप को क्या तोहफा भेज दिया, ट्रंप ने तुरंत दी प्रतिक्रिया
US-Russian Officials Meeting : सऊदी अरब की राजधानी रियाद में यूक्रेन-रूस युद्ध में शांति स्थापित के लिए रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका के अधिकारियों के बीच शांति वार्ता जारी है.

Vladimir Putin gift for Donald Trump : रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में शांति स्थापित करने के लिए सऊदी अरब की राजधानी में रियाद में जारी शांति वार्ता के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के राष्ट्र्पति डोनाल्ड ट्रंप को एक तोहफा भेजा है. क्रेमलिन ने सोमवार (24 मार्च) को इस बात की पुष्टि की कि व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति ट्रंप को उनका एक पोट्रेट गिफ्ट किया है.
रूसी राष्ट्रपति के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने कहा, “इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पोट्रेट उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ को दिया गया था.”
अमेरिकी विदेश दूत ने पुतिन के तोहफे के बारे में क्या कहा?
एसोसिएटेड प्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने पिछले हफ्ते टकर कार्लोन के साथ एक इंटरव्यू में रूसी राष्ट्रपति की ओर से राष्ट्रपति ट्रंप के लिए दिए तोहफे के बारे में बात की. उन्होंने इंटरव्यू में कहा, “अमेरिकी राष्ट्रपति इस पोट्रेट को देखकर अत्यंत ही प्रभावित हुए और उन्होंने इसे सुंदर कहा था.”
रूसी राष्ट्रपति से कई बार मिल चुके हैं स्टीव विटकॉफ
उल्लेखनीय है कि रूस-यूक्रेन युद्ध को खत्म करने की कोशिशों के बारे में रूसी अधिकारियों के साथ वार्ता के बाद अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने व्लादिमीर पुतिन से मुलाकात की थी. इस दौरान, सऊदी अरब की राजधानी रियाद में सोमवार (24 मार्च) को भी वार्ता जारी रही. जहां रूस और अमेरिकी अधिकारियों ने शांति समझौते के लिए संभावनाओं पर चर्चा की.
वहीं, स्टीव विटकॉफ ने भी पुतिन के तोहफे को सुखद बताया. इसके अलावा विटकॉफ ने उस बात को भी याद किया, जब राष्ट्रपति पुतिन ने उनसे कहा था कि उन्होंने अपने अमेरिकी समकक्ष के लिए प्रार्थना की थी, जब उन्हें पता चला था कि तत्कालीन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर चुनाव अभियान के दौरान पेंसिल्वेनिया में गोली चली थी.
विटकॉफ ने आगे कहा, “रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अपने अमेरिकी समकक्ष राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए प्रार्थना कर रहे थे.”
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

