Vladimir Putin in Mongolia: गिरफ्तारी की खबरों के बीच मंगोलिया पहुंचते ही पुतिन के साथ क्या हुआ? देखिए
Vladimir Putin in Mongolia: मंगोलिया पहुंचने पर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. चंगेज खान स्मारक को रूसी और मंगोलिया झंडे से पाट दिया गया है.
Vladimir Putin in Mongolia: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन की यात्रा पर सोमवार की रात को मंगोलिया पहुंचे हैं. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने पुतिन को गिरफ्तार करने के लिए मंगोलिया को आदेश दिया था, लेकिन मंगोलिया ने पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया. रूस के एक जानकार ने इस मसले पर कहा है कि मंगोलिया को मौजूदा समय में ICC से ज्यादा रूस की जरूरत है.
न्यूज एजेंसी TASS ने बताया कि मंगोलिया ने आईसीसी के आदेशों को दरकिनार करते हुए राजधानी उलनबटार में पुतिन का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. पुतिन के आगमन के दौरान चंगेज खान के स्मारक को दोनों देशों के झंडों से रंग दिया गया था. हालांकि, कुछ मानवाधिकार से जुड़े लोग एयरपोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन मंगोलियाई सरकार की तरफ से पुतिन के स्वागत में कोई कमी नहीं की गई. मंगोलिया की विदेश मंत्री बतमुंख बत्त्सेत्सेग खुद एयरपोर्ट पर पुतिन का स्वागत करने पहुंची थीं.
🇲🇳 Vladimir Putin arrived in Mongolia late Monday, marking his first visit to a country that is a member of the International Criminal Court since it issued an arrest warrant for him last year.
— The Moscow Times (@MoscowTimes) September 2, 2024
Read more: https://t.co/7EQO8ABgyn pic.twitter.com/eU1bPi10XF
दरअसल, मंगोलिया आईसीसी का सदस्य देश है और मार्च 2023 में ही ICC ने पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन से बच्चों के अपहरण और युद्ध के दौरान अपराध के लिए आरोपी बताया गया है. ऐसे में ICC ने पुतिन को गिरफ्तार करने का आदेश दिया था. गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से पुतिन अब तक 12 देशों की यात्राएं कर चुके हैं, लेकिन वे ICC सदस्य देशों से बचते रहे हैं. इन देशों में चीन, नॉर्थ कोरिया, सउदी अरब और UAE जैसे देश शामिल हैं.
मंगोलिया को ICC से ज्यादा रूस की जरूरत
न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि पुतिन की यात्रा से पहले आईसीसी ने कहा था कि मंगोलिया पुतिन की गिरफ्तारी के लिए बाध्य है, लेकिन वह रूस पर बहुत अधिक निर्भर है. ऐसे में पुतिन की गिरफ्तारी होने की उम्मीद कम ही है. न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में इसे पुतिन की प्रतीकात्मक जीत बताया गया है. रूस के जानकार अलेक्जेंडर गबुएव ने कहा कि पुतिन की यात्रा का मतलब है कि मंगोलिया को आईसीसी से ज्यादा रूस की जरूरत है. 22 साल पहले मंगोलिया ने ICC कानूनों पर हस्ताक्षर किए थे, लेकिन अब उसका कोई मतलब नहीं रह गया है.भारत नहीं है ICC का सदस्य
दरअसल, ICC के पास किसी भी व्यक्ति को गिरफ्तार करने की शक्ति नहीं है, ऐसे में वह अपने सदस्य देशों पर निर्भर रहता है. भारत, पाकिस्तान, चीन, तुर्की और रूस समेत कई ऐसे बड़े देश हैं जो ICC के मेंबर नहीं हैं, ऐसे में ये देश आईसीसी के आदेशों को मानने के लिए बाध्य नहीं है. पुतिन की इस यात्रा पर यूक्रेन ने मंगोलिया को धमकी दी है, यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह सहयोगी देशों के साथ मिलकर मंगोलिया को इसकी सजा देगा.यह भी पढ़ेंः Vladimir Putin in Mongolia: आज व्लादिमीर पुतिन हो जाएंगे गिरफ्तार? मंगोलिया पर टिकी पूरी दुनिया की निगाहें