Vladimir Putin in Mongolia: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दो दिन की यात्रा पर सोमवार की रात को मंगोलिया पहुंचे हैं. इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) ने पुतिन को गिरफ्तार करने के लिए मंगोलिया को आदेश दिया था, लेकिन मंगोलिया ने पुतिन को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया. रूस के एक जानकार ने इस मसले पर कहा है कि मंगोलिया को मौजूदा समय में ICC से ज्यादा रूस की जरूरत है.


न्यूज एजेंसी TASS ने बताया कि मंगोलिया ने आईसीसी के आदेशों को दरकिनार करते हुए राजधानी उलनबटार में पुतिन का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया. पुतिन के आगमन के दौरान चंगेज खान के स्मारक को दोनों देशों के झंडों से रंग दिया गया था. हालांकि, कुछ मानवाधिकार से जुड़े लोग एयरपोर्ट के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन मंगोलियाई सरकार की तरफ से पुतिन के स्वागत में कोई कमी नहीं की गई. मंगोलिया की विदेश मंत्री बतमुंख बत्त्सेत्सेग खुद एयरपोर्ट पर पुतिन का स्वागत करने पहुंची थीं.