(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Vladimir Putin: रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कहा- जर्मनी को नहीं है स्वतंत्र रूप से काम करने की आजादी, US करता है कंट्रोल
Vladimir Putin: रूसी टेलीविजन रोसिया -1 टीवी पर दिए गए इंटरव्यू में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यूरोपीय नेताओं को अपनी संप्रभुता और स्वतंत्रता की भावना खोने के लिए धमकाया गया था.
Vladimir Putin Over North Sea Pipelines: रूस की नोर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइनों में पिछले साल 2022 में विस्फोट हुआ था. इस पर जर्मनी सहित दूसरे पश्चिमी देशों ने गैस पाइपलाइनों में हुए विस्फोटों की जांच पर सावधानीपूर्वक प्रतिक्रिया व्यक्त की है. इस मामले को लेकर रूसी राष्ट्रपति राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अपनी राय दी.
रूसी राष्ट्रपति राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने नोर्ड स्ट्रीम गैस के संबंध में कहा कि इसके विस्फोट के बाद से जर्मनी (Germany) की प्रतिक्रिया से पता चलता है कि देश पर कब्जा बनाया जा रहा है. ये देश दूसरे वर्ल्ड वॉर में मिली हार के बाद से खुल कर स्वतंत्र रूप से काम करने में असमर्थ रहा है.
यूरोपीय नेताओं को धमकाया गया था
रूसी टेलीविजन रोसिया -1 टीवी पर दिए गए इंटरव्यू में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह भी कहा कि यूरोपीय नेताओं को अपनी संप्रभुता और स्वतंत्रता की भावना खोने के लिए धमकाया गया था. उन्होंने नोर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइनों के विस्फोट जांच के संबंध में कहा कि यह एक जानबूझकर किया गया काम था, लेकिन उन्होंने यह कहने से इनकार किया कि वे किसे जिम्मेदार मानते हैं.
रूसी समाचार एजेंसियों ने पुतिन के हवाले से कहा कि मामला ये है कि यूरोपीय राजनेताओं ने खुद को सार्वजनिक रूप से कहा है कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से जर्मनी कभी भी पूर्ण संप्रभु राज्य नहीं रहा. उन्होंने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि एक पॉइंट पर उस समय का (सोवियत संघ) ने अपनी सेना वापस बुला लिया. उन्होंने कुछ हिस्सा कब्जा करने के बाद जर्मनी से युद्ध समाप्त कर दिया, लेकिन ये सब जानते है कि अमेरिकियों के मामले में ऐसा नहीं था, वे जर्मनी पर कब्जा करता ही जा रहा है.
झूठा ऑपरेशन हो सकता था
पुतिन ने इंटरव्यू लेने वाले को बताया कि नोर्ड स्ट्रीम गैस पाइपलाइन विस्फोट स्टेट लेवल पर किए गए थे और ये एक बेहद बकवास बात है कि इस हमले के पीछे यूक्रेन के समर्थक समूह जिम्मेदार है. वहीं पाइपलाइनों का उद्देश्य रूसी गैस को जर्मनी में लाना था, हालांकि एक साल पहले मॉस्को के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से बर्लिन ने रूसी हाइड्रोकार्बन पर अपनी निर्भरता कम करने के लिए कदम उठाए हैं.
बर्लिन में नेताओं ने विस्फोटों के लिए दोष बांटने के बारे में सावधानी बरता है. इस पर रक्षा मंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने पिछले हफ्ते कहा था कि विस्फोट यूक्रेन को दोष देने के लिए झूठा ऑपरेशन हो सकता था.