जब ट्रंप की हत्या की हुई कोशिश तो भागे-भागे कहां पहुंच गए थे रूस के राष्ट्रपति पुतिन, बड़ा खुलासा
स्टीव विटकॉफ ने खुलासा किया कि व्लादिमीर पुतिन ने डोनाल्ड ट्रंप पर हमले के बाद उनके लिए प्रार्थना की थी.

Vladimir Putin-Donald Trump Friendship: डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष दूत स्टीव विटकॉफ ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच गहरी दोस्ती का एक दुर्लभ किस्सा साझा किया. विटकॉफ के अनुसार, पुतिन ने ट्रंप पर हमले के बाद उनकी भलाई के लिए प्रार्थना की थी. यह प्रार्थना पुतिन और ट्रंप के बीच के अनोखे संबंधों को दर्शाती है.
स्टीव विटकॉफ ने पूर्व फॉक्स न्यूज होस्ट टकर कार्लसन के पॉडकास्ट पर पुतिन और ट्रंप के बीच की अनोखी दोस्ती का ज़िक्र किया. उन्होंने बताया कि जब ट्रंप पर हमला हुआ था, तो पुतिन ने अपने स्थानीय चर्च में जाकर उनके लिए प्रार्थना की थी. विटकॉफ ने कहा, "जब राष्ट्रपति ट्रंप पर गोली चलाई गई, तो पुतिन अपने पुजारी से मिले और ट्रंप के लिए प्रार्थना की. वे अपने दोस्त के लिए प्रार्थना कर रहे थे."
यह घटना तब हुई जब पेंसिलवेनिया में थॉमस मैथ्यू क्रूक्स की तरफ से चलाई गई गोली ट्रंप को लगी थी. इस दौरान क्रेमलिन के प्रवक्ता ने ट्रंप के विरोधियों पर हमला करवाने का आरोप लगाया था.
"This is the kind of connection that we have been able to reestablish through a simple word called communication, which many people would say I shouldn't have had because Putin is a bad guy. I don't regard Putin as a bad guy. That is a complicated situation, that war... You know,… pic.twitter.com/KRcFmWl0dl
— Anton Gerashchenko (@Gerashchenko_en) March 22, 2025
ट्रंप ने पुतिन की प्रार्थना पर व्यक्त की भावुकता
विटकॉफ ने बताया कि जब उन्होंने यह घटना ट्रंप को बताई, तो वे भावुक हो गए. इस घटना ने दोनों नेताओं के बीच के सौहार्दपूर्ण संबंधों को और गहरा कर दिया. इसके अलावा, पुतिन ने ट्रंप के लिए एक विशेष चित्र भी उपहार में दिया था, जिसे एक रूसी कलाकार ने बनाया था.ट्रंप ने कई बार पुतिन की तारीफ की है, उन्हें "प्रतिभाशाली" और "मजबूत नेता" कहा है.
ट्रंप-पुतिन की बातचीत और यूक्रेन संघर्ष
हाल ही में, दोनों नेताओं ने यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के प्रयासों पर चर्चा की. उन्होंने इस मुद्दे पर दो घंटे तक बातचीत की, जिसे ट्रंप ने "बहुत अच्छा और फायदेमंद बताया. यूक्रेन में रूस के आक्रमण के दौरान दोनों नेताओं के संबंध गहन जांच के अधीन रहे हैं और उनकी दोस्ती ने राजनीतिक और कूटनीतिक दृष्टिकोण से नई बहस छेड़ दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
