Russia Airport Drone Attack: रूस में स्थित पेस्कोव एयरपोर्ट  पर ड्रोन हमला हुआ है, जो एस्टोनिया की बॉर्डर के पास मौजूद है. इस बात की जानकारी स्थानीय गवर्नर मिखाइल वेडेर्निकोव ने बुधवार (30 अगस्त) को दी. उन्होंने कहा कि ड्रोन हमले की वजह से एयरपोर्ट पर खड़े प्लेन बर्बाद हो गए. पेस्कोव के गवर्नर हमले के स्थान पर मौजूद थे, जिन्होंने हमले से जुड़ा एक वीडियो टेलीग्राम पर पोस्ट किया.


AFP की रिपोर्ट के मुताबिक गवर्नर मिखाइल वेडेर्निकोव ने बताया कि हमने पस्कोव एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले को विफल कर दिया है. उन्होंने कहा कि अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं लेकिन किसी की हताहत होने की खबर नहीं है. आपको बता दें कि पेस्कोव यूक्रेन की सीमा से लगभग 800 किलोमीटर दूर स्थित है. इसके आस-पास के क्षेत्र यूरोपीय संघ के सदस्य देशों लातविया और एस्टोनिया की सीमाओं से घिरा है.


रूसी रक्षा मंत्रालय ने टिप्पणी नहीं की
रूसी रक्षा मंत्रालय की तरफ से तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की गई है. हालांकि, उन्होंने बताया कि इस ड्रोन हमले में 4 प्लेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. गवर्नर मिखाइल वेडेर्निकोव ने लिखा कि जब तक रनवे के संभावित नुकसान का आकलन नहीं किया जाता तब तक एयरपोर्ट पर बुधवार की सभी उड़ानें रद्द कर दी गई हैं.


रूसी सरकारी न्यूज एजेंसी TASS ने आपातकालीन सेवाओं का हवाला देते हुए कहा कि 4 भारी भरकम इल्यूशिन IL-76 प्लेन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. TASS ने हवाई यातायात सेवाओं का हवाला देते हुए बताया कि मॉस्को के वनुकोवो एयरपोर्ट के ऊपर का एयरस्पेस बंद कर दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले पेस्कोव क्षेत्र में मई के दौरान ड्रोन से हमला किया गया था.


ड्रोन हमलों की बौछार
यूक्रेन ने हाल के हफ्तों में मॉस्को सहित अन्य रूसी इलाकों में ड्रोन हमलों की बौछार कर दी है. कीव ने कसम खाई है कि वो रूस को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर कर देगा. वहीं रूस ने एयरपोर्ट हमले के बाद जानकारी दी कि उनके एयर फोर्स के जवानों ने ब्लैक सी में 4 यूक्रेनी जहाज को अपना निशाना बनाया.


इन 4 जहाजों में कुल 50 यूक्रेनी सैनिक मौजूद थे. रूसी रक्षा मंत्रालय ने टेलीग्राम पर लिखा कि मॉस्को के समय अनुसार आधी रात (2100 GMT) के आसपास एक प्लेन ने 4 हाई स्पीड वाली आर्मी बोट को बर्बाद कर दिया.


ड्रोन हमले बढ़ चुके हैं
आपको बता दें की रूस-यूक्रेन के बीच हाल के कुछ महीनों में ड्रोन हमले बढ़ चुके हैं. दोनों देश ने लगातार मौकों पर ड्रोन अटैक किया है. मई के महीनों में यूक्रेन ने ब्लैक सी के करीब क्रीमिया में रूस के सबसे बड़े तेल टैंकरों को निशाना बनाया था. वहीं 3 मई को यूक्रेन ने पुतिन के सरकारी ऑफिस पर ड्रोन हमला किया था.


ये भी पढ़ें:Yevgeny Prigozhin: जिंदा हैं वैगनर चीफ प्रिगोझिन, पुतिन से बदला लेने की कर रहे तैयारी! रूस में हुआ दावा