Russia-Ukraine War: जारी है यूक्रेन पर रूस का हमला, स्कूल और सांस्कृतिक केंद्र में गोलाबारी में गई 21 लोगों की जान
Russia-Ukraine War: यह हमला खारकीव शहर के बाहर मेरेफा शहर में एक स्कूल और एक सांस्कृतिक केंद्र में हुआ. अधिकारियों ने बताया कि घायलों में 10 लोगों की हालत गंभीर है.
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच 22 दिनों से युद्ध जारी है. यूक्रेन के अलग-अलग शहरों पर रूसी हमले जारी हैं. गुरुवार को पूर्वी यूक्रेन के एक कस्बे में रूसी सेना की गोलाबारी में कम से कम 21 लोग मारे गए और 25 घायल हो गए.
क्षेत्रीय अभियोजकों ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि गुरुवार तड़के तोपखाने की आग खारकीव शहर के बाहर मेरेफा शहर में एक स्कूल और एक सांस्कृतिक केंद्र में लगी. उन्होंने बताया कि घायलों में 10 लोगों की हालत गंभीर है. अभियोजकों के बयान के साथ एक तस्वीर में कई मंजिलों की एक इमारत दिखाई दे रही है जो बीच में नष्ट हो गई थी और खिड़कियों को उड़ा दिया गया था.
यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर खारकीव जो कि मेरेफा से लगभग 30 किलोमीटर (18 मील) उत्तर में स्थित है, हाल के हफ्तों में तीव्र रूसी हवाई हमलों का टारगेट रहा है और यह गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है.
ब्रिटेन का दावा रूस को नुकसान उठाना पड़ रहा है
इस बीच ब्रिटेन के रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि यूक्रेन युद्ध में रूसी बलों ने हाल के दिनों में जमीनी, समुद्री और हवाई मोर्चों पर न्यूनतम प्रगति की है और पूर्वी यूरोपीय देश में उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर जारी अपने नवीनतम खुफिया रक्षा अपडेट में मंत्रालय ने कहा कि यूक्रेनी बलों के कड़े प्रतिरोध के चलते पूर्वी यूरोपीय देश में लगभग हर मोर्चे पर रूसी बलों की प्रगति काफी हद तक रुक गई है.
अपडेट में कहा गया है, “यूक्रेन युद्ध में रूसी बलों ने हाल के दिनों में जमीनी, समुद्री और हवाई मोर्चों पर न्यूनतम प्रगति की है और उन्हें वहां भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. यूक्रेन का प्रतिरोध दृढ़ और समन्वित बना हुआ है. सभी प्रमुख शहरों सहित यूक्रेन का अधिकांश हिस्सा यूक्रेन के नियंत्रण में है.”
यूक्रेन का दावा 1400 रूसी सैनिकों को मार गिराया
इस बीच यूक्रेन के विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया है कि उसने रूस को अब तक कितना नुकसान पहुंचाया है. ट्वीट के मुताबिक, यूक्रेन ने बताया कि उसने रूस के 14000 सैनिकों को मार गिराया है. जबकि 86 एयरक्राफ्ट, 108 हेलिकॉप्टर्स और 444 टैंकों को तबाह कर दिया है. यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने 43 एंटी एयरक्राफ्ट वॉरफेयर सिस्टम्स, 3 जहाज, 864 गाड़ियां, 201 आर्टिलरी पीस, 1455 बख्तरबंद गाड़ियां, 10 विशेष उपकरण भी नेस्तनाबूद कर दिए हैं.
यह भी पढ़ें:
Ukraine Russia War: टाइम मैगजीन ने अपने कवर पेज पर यूक्रेन युद्ध की दो भावुक तस्वीरों को दी जगह