Missile Strike On Shopping Mall: यूक्रेन (Ukraine) के सार्वजनिक अस्पताल (Hospital) का वार्ड... पांच लोग बेड पर पड़े हुए, उनके घाव खून से लथपथ और पट्टियां बंधी हुईं. एक लाश (Deadbody) स्ट्रेचर पर बाहर पड़ी हुई जिसके किसी चीज से ढक दिया गया. दक्षिणपूर्व कीव के शॉपिंग मॉल (Shopping Mall) में रूस की मिसाइल स्ट्राइक (Missile Strike) में कम से कम 16 लोगों के मारे जाने और 59 लोगों के घायल होने के बाद यूक्रेन के क्रेमेनचुक शहर के सार्वजनिक अस्पताल का हाल कुछ ऐसा है.
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को 4 महीने से ज्यादा का समय बीत चुका है. जैसै-जैसे वार के दिन बढ़ रहे हैं, वैसे-वैसे रूस का हमला भी तेज होता जा रहा है. सोमवार को रूस ने यूक्रेन के क्रेमेनचुक शहर में मौजूद भीड़भाड़ वाले एक शॉपिंग सेंटर पर 2 मिसाइल दागे. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने खुद इस हमले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हमले के समय शॉपिंग सेंटर में लगभग 1000 लोग मौजूद थे.
क्रेमेनचुक शहर का अस्पताल 25 लोगों का कर रहा इलाज
यूक्रेन के दक्षिणपूर्व कीव के क्रेमेनचुक शहर के सार्वजनिक अस्पताल में 25 लोगों का इलाज चल रहा है. जिसमें से 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. क्रेमेनचुक के सार्वजनिक अस्पताल में सर्जरी विभाग के उप निदेशक ऑलेक्ज़ेंडर कोवलेंको ने बताया कि 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमला किया था तब से लेकर अब तक ये छठी बार है जब रूस ने शहर पर बमबारी की है लेकिन इससे पहले इतने लोग कभी नहीं मारे गए.
सोची समझी रणनीति के तहत किया गया हमला
यूक्रेन (Ukraine) के राष्ट्रपति (President) वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की (Volodimyr Zelensky) ने कहा है कि ये हमला कोई दुर्घटनावश नहीं हुआ है बल्कि एक सोची समझी रणनीति के तहत किया गया है. वहां हमले के बाद का नजारा कुछ ऐसा था-रॉयटर्स के रिपोर्टर जब वहां पहुंचे तो उन्हें जली हुई चीजें और केवल अवशेष दिखे. यहां राहत बचाव (Rescue Operation) का काम जारी है. मलबे को हटाकर जीवित लोगों की तलाश की जा रही है. आग की लपटों से मॉल के दीवार की स्थिति खराब हो चुकी थी. अभी भी हमले वाली जगह से धुएं निकल रहे हैं. हमले के बाद मॉल (Mall) का एरियल व्यू लिया गया तो बिल्डिंग पूरी मुड़ी हुई नजर आ रही थी.
ये भी पढ़ें: Video: रूसी मिसाइल हमले के बाद भीड़-भाड़ वाले ‘मॉल’ में लगी आग, कम से कम 16 लोगों की मौत
ये भी पढ़ें: Watch: कीव में रूसी हवाई हमले की चपेट में आई 7 साल की बच्ची, तस्वीरें वायरल